एक्सप्लोरर
राहुल और अखिलेश का खुलकर सपोर्ट कर रहे चिराग पासवान, जातीय जनगणना पर दे दिया बड़ा बयान
Chirag Paswan On Caste Census: चिराग पासवान ने जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया है. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में है. उन्होंने इसक कारण भी बताया.

जातीय जनगणना के समर्थन में आए चिराग पासवान
1/6

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया है. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में है. उनकी पार्टी चाहती है की जाति जनगणना हो इसके पीछे कारण है.
2/6

चिराग पासवान का कहना है कि कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसी जाति को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कई ऐसी योजनाएं बनाती हैं. ऐसे में उस जाति की आबादी कितनी है, सरकार को इसकी जानकारी होनी चाहिए. ताकि उसके अनुपात में राशि आवंटन किया जा सके.
3/6

उन्होंने कहा कि सरकार के पास यह आंकड़े होने चाहिए, लेकिन मैं इन आंकड़ों को सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं हूं. क्योंकि यह आंकड़े समाज को एक दूसरे से बांटते हैं.
4/6

झारखंड चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि वह मेरी प्राथमिकता रहेगी. उनका कहना था कि वह युवाओं और महिलाओं की बात करते हैं और उनकी पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवा और महिलाओं को जगह मिले यह उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
5/6

सीटों को संख्या को लेकर चिराग पासवान का कहना था कि गठबंधन को लेकर इस पर चर्चा अभी होगी उसके बाद ही वह आंकड़े साझा कर पाएंगे.
6/6

उन्होंने कहा कि जब मेरा जन्म हुआ था तब बिहार और झारखंड एक ही था तो समस्याएं एक ही है. उनकी पार्टी बेरोजगारी, पलायन और विकास को लेकर अध्ययन कर रही है.
Published at : 26 Aug 2024 01:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
