सियासत और मुस्कुराहट: तस्वीरों में देखें अखिलेश-प्रियंका के दुआ-सलाम के बाद की राम-राम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बृहस्पतिवार को बुलंदशहर में आमना-सामना हुआ. दोनों नेताओं का काफिला जब अमने-सामने से गुजरा तो उन्होंने अपने-अपने वाहनों से हाथ हिलाकर दुआ-सलाम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया, ‘‘प्रियंका गांधी बुलंदशहर के स्याना इलाके में अपनी जीप से प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान सड़क के दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रथ भी गुजर रहा था. प्रियंका को सामने देख अखिलेश ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.’’
उन्होंने बताया कि इस दौरान अखिलेश के साथ मौजूद उनके गठबंधन के सहयोगी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी प्रियंका का अभिवादन किया. जवाब में प्रियंका ने भी हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
प्रियंका एक खुली जीप में बैठी थीं, जबकि अखिलेश चुनाव प्रचार के लिए खास तौर से डिजाइन बस (रथ) में यात्रा कर रहे थे. दोनों नेताओं की मुलाकात जहांगीराबाद इलाके में हुई. अखिलेश के साथ सपा की गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी भी थे. दोनों नेताओं ने अपनी बस की छत से प्रियंका का अभिवादन किया और प्रियंका ने भी उन्हें इसका जवाब दिया.
बाद में स्याना में बारिश के बावजूद प्रियंका ट्रैक्टर पर बैठ कर प्रचार करती नजर आयीं. दोनों नेताओं की इस दुआ-सलाम से उनके समर्थक काफी खुश नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से इस नजारे की फोटो साझा करते हुए लिखा है एक दुआ-सलाम ~ तहज़ीब के नाम.
प्रियंका और अखिलेश का यह अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. सपा और कांग्रेस इस इस बार साथ मिलकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन दोनों के बीच राजनीतिक तालमेल जरूर नजर आ रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस ने करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसी तरह जसवंत नगर सीट पर भी कांग्रेस ने अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -