क्या है अनुप्रिया पटेल के CM योगी को ‘पत्र’ की असल वजह? लोकसभा चुनाव से जुड़ा है कनेक्शन
हाल में ही केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के भर्तियों में ओबीसी और एससी/एसटी के लिए आरक्षण संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पत्र का जवाब देते उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था आरक्षित वर्ग के पदों को किसी भी हालात में दूसरे वर्गों से नहीं भरा जा सकता है.
अनुप्रिया पटेल की पार्टी का भी प्रदर्शन इस बार लोकसभा चुनाव में कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में पिछड़ों के मुद्दे उठाकर अपनी ही सरकार को घेरने के पीछे की मंशा के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.
अनुप्रिया पटेल की पार्टी का भी प्रदर्शन इस बार लोकसभा चुनाव में कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में पिछड़ों के मुद्दे उठाकर अपनी ही सरकार को घेरने के पीछे की मंशा के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार कुमार अभिषेक ने कहा कि अब जब पिछड़ों की राजनीति करने वाली अपना दल (एस) की जमीन खिसकी तब उन्हें आरक्षण व पिछड़ों के मुद्दों की याद आई है.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार लोकसभ चुनाव में बीजेपी से पिछड़ा वर्ग का वोट छिटक कर इंडिया गठबंधन में चला गया था. ऐसे में अब अपना दल अपनी सियासी जमीन को बचाने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार लोकसभ चुनाव में बीजेपी से पिछड़ा वर्ग का वोट छिटक कर इंडिया गठबंधन में चला गया था. ऐसे में अब अपना दल अपनी सियासी जमीन को बचाने की कोशिश कर रहा है.
अनुप्रिया पटेल के पति व प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने भी एनडीए के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश स्तर पर पिछड़ों की समस्याएं हल न होना बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -