Lok Sabha Election 2024: क्या PM मोदी चुनाव हार जाएंगे? वाराणसी सीट को लेकर कांग्रेस नेता की भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी
कांग्रेस के यूपी प्रभारी और महासचिव अविनाश पांडे ने भविष्यवाणी कर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से हार मिलने वाली है. उन्होंने भरोसा जताया है कि पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय इस बार उन्हें मात देने वाले हैं. अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअविनाश पांडे ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि बनारस के लोग पिछले 10 सालों के कुशासन से आहत फील कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि बाहरी लोगों ने उनकी संस्कृति, बोलचाल और मिजाज को नहीं पहचाना है. लोगों को लग रहा है कि उन्हें विस्थापित करके उनकी जगहों और व्यापार पर कब्जा किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों के बीच डर है कि आने वाले दिनों में बनारस की जो परंपरा रही है, जिनके लिए बनारस पूरी दुनिया में जाना जाता है. उन परंपराओं से दूर हटकर और देख दिखावे के आधार पर मॉडल सिटी बनाने की बात की गई है. उन्होंने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी नालियों का पानी गंगा में बहाया जा रहा है.
अविनाश पांडे ने कहा कि बनारस को क्योटो बनाने की बात की गई, लेकिन लोगों को मालूम चल चुका है कि सिर्फ बातों का माया जाल बुना गया. लोगों को लगता है कि अब उन्हें स्थानीय नेता चुनना है, जो यहां की परंपरा-संस्कृति को जानता हो. बनारस में परिवर्तन होने जा रहा है, यहां के लोगों ने परिवर्तन के लिए मन बना लिया है.
कांग्रेस नेता ने जीत-हार के मार्जिन को लेकर भी बात की. इस संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन ये दिख जाएगा और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. मगर आम जनता की भावना दिखा रही है कि वर्तमान सांसद के प्रति उसमें नाराजगी है. परिवर्तन होकर रहेगा, ये बात पूरी तरह से निश्चित है.
वहीं, जब सवाल हुआ कि अजय राय पीएम मोदी के आगे दो बार चुनाव हार चुके हैं. इस बार क्या अलग प्लानिंग की गई है. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अजय राय संघर्षशील व्यक्ति हैं. पिछले दो चुनाव में मिली शिकस्त के बाद भी उनके हौसले और हिम्मत में कोई कमी नहीं है. वह आज प्रदेश का भी नेतृत्व कर रहे हैं. वह 10 सालों से लोगों से जुड़े हुए हैं.
अविनाश पांडे ने कहा कि कोरोना काल में अजय राय लोगों के सुख-दुख में उनके साथ थे. बाढ़ में भी वह लोगों के साथ खड़े रहे. उन्होंने लोगों के बीच विश्वास बढ़ाया है. इस बार गठबंधन के चलते बढ़ी हुई ताकत भी एकजुट हो गई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में इस देश की सोच में एक बड़ा परिवर्तन आया है. लोगों के बीच अजय राय का लोकल कनेक्ट भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -