एक्सप्लोरर
CSDS-Lokniti Post-Poll Survey: UP-बिहार में यादवों के खेल निराले! खुद को बनाया, BJP-NDA को 'बिगाड़ दिया'
CSDS-Lokniti Post-Poll Survey: अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा को 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 37 हासिल हुईं, जबकि लालू यादव की आरजेडी को 40 सीटों वाले बिहार में चार सीटें मिली हैं.
![CSDS-Lokniti Post-Poll Survey: अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा को 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 37 हासिल हुईं, जबकि लालू यादव की आरजेडी को 40 सीटों वाले बिहार में चार सीटें मिली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/c77af5a7e95be2625d7a69bd1c7ce5d41718096996595947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोकसभा चुनाव 2024 में हिंदी पट्टी के दो अहम राज्यों (जहां लोकसभा की कुल 120 सीटें हैं) में यादव परिवार से जुड़े सियासी दलों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. पॉलिटिकल सर्किल्स में इसे किसी खेल से कम नहीं माना जा रहा है. जिन राज्यों में यादवों ने गेम किया, उनमें यूपी और बिहार शामिल हैं और उनके खेल से जुड़ा खुलासा चुनाव के बाद किए गए सर्वे से हुआ है. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/7
![आम चुनाव के बाद हुए सीएसडीएस-लोकनीति के सर्वे से पता चला कि यूपी में बड़े स्तर पर सामान्य/ऊंची जातियों में आने वाले ब्राह्मणों, राजपूतों और वैश्यों ने बीजेपी को सपोर्ट किया, जबकि ओबीसी, एससी और मुस्लिम वोटर्स का वोट विपक्ष के इंडिया गठबंधन के खेमे में गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/2ae70b316f0b757ce2c3932cb006bcaba5709.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आम चुनाव के बाद हुए सीएसडीएस-लोकनीति के सर्वे से पता चला कि यूपी में बड़े स्तर पर सामान्य/ऊंची जातियों में आने वाले ब्राह्मणों, राजपूतों और वैश्यों ने बीजेपी को सपोर्ट किया, जबकि ओबीसी, एससी और मुस्लिम वोटर्स का वोट विपक्ष के इंडिया गठबंधन के खेमे में गया.
2/7
![यूपी में अखिलेश यादव की अल्टरनेटिव सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला (पीडीए - पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) चला, जिसके तहत उन्होंने अधिकतर टिकट पिछड़ों और दलितों को दिए थे. यादवों और मुसलमानों को भी टिकट दिए गए पर उनकी संख्या कम रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/649ad8d515f0c260cc9b15fc25ed2ea920344.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी में अखिलेश यादव की अल्टरनेटिव सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला (पीडीए - पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) चला, जिसके तहत उन्होंने अधिकतर टिकट पिछड़ों और दलितों को दिए थे. यादवों और मुसलमानों को भी टिकट दिए गए पर उनकी संख्या कम रही.
3/7
![सपा ने यूपी में 32 ओबीसी, 16 दलित, 10 अपर कास्ट और चार मुसलमान कैंडिडेट्स उतारे थे. ऊपर से ओबीसी और दलितों को इस बात का डर था कि कहीं बीजेपी सच में संविधान (पार्टी नेताओं के बयानों ने इस बात को चुनाव प्रचार के दौरान खूब हवा दी थी) न बदल दे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/ecf5df9e425d18b412b0ae9b99d0169af6bf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपा ने यूपी में 32 ओबीसी, 16 दलित, 10 अपर कास्ट और चार मुसलमान कैंडिडेट्स उतारे थे. ऊपर से ओबीसी और दलितों को इस बात का डर था कि कहीं बीजेपी सच में संविधान (पार्टी नेताओं के बयानों ने इस बात को चुनाव प्रचार के दौरान खूब हवा दी थी) न बदल दे.
4/7
![80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में आम चुनाव में सपा को 37 सीटें हासिल हुईं हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी तीसरे नंबर की पॉलिटिकल पार्टी बनकर उभरी है. यूपी में सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और वह विपक्ष के इंडिया अलायंस का फिलहाल हिस्सा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/b52738e15d8ae8151e1466745b8c4b5ddcfbe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में आम चुनाव में सपा को 37 सीटें हासिल हुईं हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी तीसरे नंबर की पॉलिटिकल पार्टी बनकर उभरी है. यूपी में सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और वह विपक्ष के इंडिया अलायंस का फिलहाल हिस्सा है.
5/7
![उधर, बिहार की बात करें तो सीएसडीएस-लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे से खुलासा हुआ कि एनडीए ने बिहार में सियासी जमीन तो बचा ली पर वहां इस बार के चुनाव में उसका वोट शेयर गिर गया. आम चुनाव में पार्टी को कुल वोट शेयर का 47 फीसदी हिस्सा हासिल हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/d1f1b0032c05c5f65c1896c95a3d787841617.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उधर, बिहार की बात करें तो सीएसडीएस-लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे से खुलासा हुआ कि एनडीए ने बिहार में सियासी जमीन तो बचा ली पर वहां इस बार के चुनाव में उसका वोट शेयर गिर गया. आम चुनाव में पार्टी को कुल वोट शेयर का 47 फीसदी हिस्सा हासिल हुआ है.
6/7
![सर्वे के निष्कर्ष से जुड़े डेटा के हवाले से अंग्रेजी अखबार 'दि हिंदू' की रिपोर्ट में बताया गया कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की लीडरशिप में वहां गठबंधन का वोट शेयर बढ़ा. एससी वर्ग से भी पार्टी को फायदा (वोटों के लिहाज से) हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/b191a7e36d4c803791338f8c2d5a43fceab7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्वे के निष्कर्ष से जुड़े डेटा के हवाले से अंग्रेजी अखबार 'दि हिंदू' की रिपोर्ट में बताया गया कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की लीडरशिप में वहां गठबंधन का वोट शेयर बढ़ा. एससी वर्ग से भी पार्टी को फायदा (वोटों के लिहाज से) हुआ.
7/7
![बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने कुल चार सीटें हासिल कीं. चुनावी नतीजों में वह 13वें नंबर की पार्टी बनकर उभरी, जबकि राज्य में सीटों के लिहाज से वह चौथे नंबर की पार्टी रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/fdf273d911379c67f660e82f46dfc2e3eab7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने कुल चार सीटें हासिल कीं. चुनावी नतीजों में वह 13वें नंबर की पार्टी बनकर उभरी, जबकि राज्य में सीटों के लिहाज से वह चौथे नंबर की पार्टी रही.
Published at : 11 Jun 2024 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion