बीजेपी-कांग्रेस और AAP किसकी बनेगी सरकार? इस नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
हाल ही में संदीप दीक्षित से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि दिल्ली चुनाव में इस बार क्या माहौल नजर आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी की जीत की संभावना नहीं है. उनका मानना था कि पार्टी का तीसरी बार सत्ता में आना संभव नहीं होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब संदीप दीक्षित से पूछा गया कि क्या बीजेपी की सरकार बन सकती है तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बनना भी मुश्किल है. उनके अनुसार इस बार के चुनाव में कांग्रेस के बिना किसी भी सरकार का बनना संभव नहीं होगा.
संदीप दीक्षित ने ये भी कहा कि इस बार मिली-जुली सरकार का बनने की संभावना है. बाकी तो चुनावी परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
जब संदीप दीक्षित से पूछा गया कि कांग्रेस को वे कितनी सीटें दे रहे हैं तो उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे इस पर अभी कोई आंकड़ा नहीं दे सकते. उनका मानना है कि चुनावी परिणामों का अनुमान समय के साथ और माहौल के आधार पर ही लगाया जा सकता है.
संदीप दीक्षित ने 2013 के दिल्ली चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय उन्होंने कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी जो लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन जब परिणाम सामने आए तो उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई.
उन्होंने 2013 के दिल्ली चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय उन्होंने कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी जो लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन जब परिणाम सामने आए तो उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई.
संदीप दीक्षित ने अंत में कहा कि वे अभी नंबरों पर बात नहीं करना चाहते क्योंकि चुनावी माहौल समय के साथ बदल सकता है. उनका कहना था कि शुरुआत में जो माहौल दिखता है वह अंत तक बदल सकता है इसलिए अभी से इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -