Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कितने मुसलमान उम्मीदवार, जानें चौंकाने वाले नाम
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कई बड़े नाम भी हैं. वहीं मुस्लिम उम्मीदवारों के लिहाज से देखें तो कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 3 मुसलमानों को टिकट दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस की सेकेंड लिस्ट में दूसरे मुस्लिम उम्मीदवार हैं आसिम अहमद खान. पार्टी ने इन्हें मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से मौका दिया है.
फरहाद सूरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं. वह कई बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा पार्टी में भी कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
इस लिस्ट में तीसरे मुस्लिम कैंडिडेट के रूप में कांग्रेस ने हाजी मोहम्मद इशराक खान को चुना है. पार्टी ने इन्हें बाबरपुर विधानसभा सीट से उतारा है.
बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में 21 नामों की घोषणा की थी.
पहली लिस्ट में भी कांग्रेस ने तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इस तरह से अब तक घोषित 47 कैंडिडेट्स में से 6 मुस्लिम हैं.
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में बल्लीमारान से हारुन यूसुफ, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद सीट से अली मेहदी को चुनावी मैदान में उतारा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -