Dimple Yadav on Non-Veg: नॉन-वेज छोड़ वेजीटेरियन बन गईं डिंपल यादव, बड़े चाव से खाती हैं ये आइटम्स
एबीपी लाइव डेस्क
Updated at:
28 May 2024 12:47 PM (IST)

1
डिंपल यादव पहले नॉन-वेजिटेरियन थीं. वह मांस से बनने वाले आइटम चाव से खाती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2
बाद में सपा की नेता ने नॉन-वेज छोड़ने की ठानी. मौजूदा समय में वह वेजीटेरियन हैं.

3
नॉन-वेज छोड़ने का कारण बताते हुए डिंपल यादव बोलीं, मन किया था इसलिए छोड़ा.
4
सपा प्रमुख की पत्नी ने बताया कि वेजीटेरियन होने पर उन्हें अलग किस्म की फीलिंग आती है.
5
सपा नेत्री आगे बोलीं, मेरी बड़ी बेटी नॉन-वेजीटेरियन है और छोटी बिटिया वेजीटेरियन है.
6
डिंपल यादव का मानना है कि वेज या नॉन-वेज पर्सनल चॉइस है, जो थोपी नहीं जा सकती है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -