PM के लिए नरेंद्र मोदी नंबर-1 पर खिसक रही BJP की जमीन, MOTN सर्वे पर CSDS के प्रोफेसर ने बता दी अंदर की बात!
एमओटीएन सर्वे के मुताबिक, अगर अभी (अगस्त, 2024) आम चुनाव हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 299, विपक्ष के इंडिया ब्लॉक को 233 (जिसमें कांग्रेस शामिल) और अन्य को 11 सीटें हासिल हो सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोट शेयर की बात करें तो सर्वे के हिसाब से 44 फीसदी वोट एनडीए, 40 प्रतिशत मत इंडिया ब्लॉक और 16 फीसदी वोट और दलों को जा सकते हैं, जबकि आम चुनाव 2024 में एनडीए को 293, इंडिया को 234 और अन्य को 16 सीटें हासिल हुई थीं.
सर्वे से यह भी पता चला कि बीजेपी को भले ही आम चुनाव में झटका खाना पड़ा हो मगर पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. एमओटीएन सर्वे में हिस्सा लेने वाले 49% लोगों ने उन्हें पीएम के लिए पहली पसंद बताया, जबकि राहुल गांधी का नाम सिर्फ 22% ने लिया.
इंडिया टुडे समूह के लिए सी-वोटर की ओर से किए गए इस सर्वे को लेकर देश के जाने-माने रिसर्च इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर दि स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) दिल्ली के प्रोफेसर प्रोफेसर संजय कुमार ने अहम टिप्पणी की और अंदर की बात बताई.
सेफोलॉजिस्ट और पॉलिटिकल एनालिस्ट ने हिंदी चैनल 'आज तक' से कहा, एमओटीएन सर्वे के नतीजों का निचोड़ आम चुनाव 2024 के रिजल्ट की ओर ही इशारा कर रहा है. स्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया है.
लोकनीति सीएसडीएस के को-डायरेक्टर प्रो.संजय कुमार का मानना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक तरह से नुकसान (वोट शेयर और सीटों के संदर्भ में) हुआ था. अब सर्वे संकेत दे रहा है कि बीजेपी को अलग-अलग राज्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
मुख्य विपक्षी दल को लेकर प्रो.संजय कुमार बोले कि कांग्रेस जिस स्थिति में थी, वह भी उसी हालत में है पर विस चुनावों में उसकी स्थिति अच्छी दिखाई देती है. सरकार ने जहां काम नहीं किया था, अब जनता सरकार को वहां-वहां कटघरे में खड़ा कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -