चुनावों से पहले पांच राज्यों में बीजेपी ने किए संगठनात्मक बदलाव, जानें- कहां किसे कौन सा सौंपा प्रभार
बीजेपी ने पांच राज्यों में अहम बदलाव किए हैं. शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) पार्टी ने कुछ राज्यों के प्रभारियों को चेंज कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया.
बीजेपी ने इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम की जिम्मेदारी पूर्व लोकसभा सदस्य हरीश द्विवेदी को सौंपी. वह वहां के प्रभारी बने.
भाजपा की ओर से जारी बयान में यह भी जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संगठन से जुड़े कुछ और बदलाव भी किए.
बीजेपी में राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और पूर्व सांसद राजदीप रॉय को क्रमश: तमिलनाडु और त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष विजया रहाटकर राजस्थान में और सुधाकर रेड्डी तमिलनाडु में संगठनात्मक मामलों के सह-प्रभारी होंगे.
दो राज्यों में नए अध्यक्ष भी बनाए गए. बिहार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल सम्राट चौधरी की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए.
राज्यसभा सांसद मदन राठौर को सीपी जोशी के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई का अध्यक्ष बना दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -