Elections Result 2022: प्रचंड जीत के बाद लखनऊ बीजेपी कार्यालय में योगी ने खेली जीत की होली, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लोगों ने जाति और धर्म की राजनीति को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगियों की जीत सुनिश्चित की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बढ़िया प्रदर्शन के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, ‘‘हम सबको एक बार फिर साबित करना है कि राष्ट्रवाद, सुरक्षा, विकास और सुशासन के मुद्दे पर बीजेपी को जो प्रचंड बहुमत जनता जनार्दन ने दिया है उस पर हमें खरा उतरना ही होगा.’’
राज्य विधानसभा चुनाव के गुरुवार को मतगणना में अभी तक के परिणाम एवं रुझान में बीजेपी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सत्ता बरकरार रखती प्रतीत हो रही है. बीजेपी के बढ़िया प्रदर्शन के उत्साह से लबरेज योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत हमें जवाबदेही का नया संकेत देती है, हमें जोश के साथ होश को बनाये रखना है और इससे भी मजबूती के साथ हमें आम जनमानस के आकांक्षाओं के अनुरूप एक बार फिर से अपने को साबित करना होगा.
योगी ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे यशस्वी नेता नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन हमारे पास है और उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक प्रदेश बनेगा, इस विश्वास के साथ हम सब एक बार फिर से 25 करोड़ जनता की सेवा के लिए अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.
ईवीएम को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर योगी ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि पहली बार सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, मतगणना के बारे में पिछले दो-तीन दिनों से जो भ्रामक प्रचार चलाये जा रहे थे उसे राज्य की जनता ने दरकिनार करते हुए बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है.
योगी ने कहा कि जब हम कोरोना वायरस और भ्रष्टाचार से लड़ रहे थे तब तमाम षड्यंत्रकारी लोग बीजेपी और इसकी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का कार्य कर रहे थे, लेकिन आज जनता ने उनकी बोलती बंद करने का कार्य किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -