एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के ये 7 जिलें हैं मुस्लिम बहुल, जानिए कहां कितने प्रतिशत मुस्लिम वोट
गुजरात चुनाव 2022: इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर्स का वोट काफी अहम माना जा रहा है. इस बार कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग सकती है.
![गुजरात चुनाव 2022: इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर्स का वोट काफी अहम माना जा रहा है. इस बार कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/5ce6e0ca2c960e13eea8b51865aeaf761668771992084124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात चुनाव में मुस्लिम वोटर्स
1/7
![गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों का वोट किस पार्टी को जाएगा. यह कहना काफी मुश्किल हो गया है. इस चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) भी एंट्री हो चुकी हैं. गुजरात के कच्छ जिले में कुल मुस्लिम आबादी 21 फीसदी है. इस जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. इस जिले के 4 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. बाकी के दो जिलों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी. हालांकि इस बार मुस्लिम वोट में सेंध एआईआईएम पार्टी डालेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/4d9b5516e104c11b6fdad37886a36649bb8ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों का वोट किस पार्टी को जाएगा. यह कहना काफी मुश्किल हो गया है. इस चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) भी एंट्री हो चुकी हैं. गुजरात के कच्छ जिले में कुल मुस्लिम आबादी 21 फीसदी है. इस जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. इस जिले के 4 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. बाकी के दो जिलों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी. हालांकि इस बार मुस्लिम वोट में सेंध एआईआईएम पार्टी डालेगी.
2/7
![इस जिले में 3 विधानसभा सीट मेंतालुका जंबूसर, भरुच और आमोद शामिल हैं . कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 2017 के चुनाव में बाजी मारी थी. भरुच विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था इस सीट पर मुस्लिम समुदाय का वोट काफी हद तक चुनाव के परिणाम तय करते हैं. इस सीट पर मुस्लिम आबादी करीब 22 फीसदी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/824a73a47ed79789ffd1201a67678cd760903.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस जिले में 3 विधानसभा सीट मेंतालुका जंबूसर, भरुच और आमोद शामिल हैं . कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 2017 के चुनाव में बाजी मारी थी. भरुच विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था इस सीट पर मुस्लिम समुदाय का वोट काफी हद तक चुनाव के परिणाम तय करते हैं. इस सीट पर मुस्लिम आबादी करीब 22 फीसदी है.
3/7
![गुजरात विधानसभा में जामनगर सीट काफी महत्वपूर्ण हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इस बार जामनगर नॉर्थ से मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा चुनावी मैदान में हैं. इस जिले में कुल 5 विधानसभा सीट आते हैं. जाम नगर नार्थ सीट पर बीजेपी ने 2017 में जीत दर्ज की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/f305afb7625ca289f690a5b213c70156c73c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात विधानसभा में जामनगर सीट काफी महत्वपूर्ण हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इस बार जामनगर नॉर्थ से मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा चुनावी मैदान में हैं. इस जिले में कुल 5 विधानसभा सीट आते हैं. जाम नगर नार्थ सीट पर बीजेपी ने 2017 में जीत दर्ज की थी.
4/7
![यह विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इस जिले के अंदर कुल 21 सीटें हैं . 2017 में इस जिले की धंधूका विधानसभा सीट पर सबसे कम 54.38% मतदान हुआ था. सबसे अधिक मतदान घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 68.65% हुआ था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/fe7f4238738746e6ad6846e5f7cdf1a6f7cae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इस जिले के अंदर कुल 21 सीटें हैं . 2017 में इस जिले की धंधूका विधानसभा सीट पर सबसे कम 54.38% मतदान हुआ था. सबसे अधिक मतदान घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 68.65% हुआ था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं.
5/7
![गुजरात के जूनागढ़ जिले के अंदर कुल 5 विधानसभा सीट है. साल 2017 में जूनागढ़ में कुल 49.60 प्रतिशत वोट पड़े थे. कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र में बढ़त मिली थी. कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम वोटों का समर्थन प्राप्त होते आया है. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी और एआईआईएम पार्टी के चुनावी रण में उतर जाने से कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/e548d8a655136992d441c15188120c7026395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात के जूनागढ़ जिले के अंदर कुल 5 विधानसभा सीट है. साल 2017 में जूनागढ़ में कुल 49.60 प्रतिशत वोट पड़े थे. कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र में बढ़त मिली थी. कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम वोटों का समर्थन प्राप्त होते आया है. हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी और एआईआईएम पार्टी के चुनावी रण में उतर जाने से कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगेगी.
6/7
![गुजरात के खेडा जिले के अंतरगर्त कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं. इस इलाके में भी बीजेपी का वर्चस्व हमेशा से रहा है. इस जिले में साक्षरता दर भी 70 फीसदी से ज्यादे है. गुजरात के खेडा जिले में करीब 12 फीसदी मुसलमानों का वोट है. खेडा जिले के मातर विधानसभा सीट पर राजपूतो का दबदबा है. इसके कारण बीजेपी 2002 से इस सीट को कभी नहीं हारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/c4c37565d773c0374ebaa4fe2236faa1c64a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात के खेडा जिले के अंतरगर्त कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं. इस इलाके में भी बीजेपी का वर्चस्व हमेशा से रहा है. इस जिले में साक्षरता दर भी 70 फीसदी से ज्यादे है. गुजरात के खेडा जिले में करीब 12 फीसदी मुसलमानों का वोट है. खेडा जिले के मातर विधानसभा सीट पर राजपूतो का दबदबा है. इसके कारण बीजेपी 2002 से इस सीट को कभी नहीं हारी है.
7/7
![गुजरात का राजकोट जिला काफी महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस जिले में कुल 8 विधानसभा सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम आबादी भी ज्यादे है. करीब 10 फीसदी इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर्स हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी .2017 में राजकोट पूर्व विधानसभा सीट में कुल 53.23 प्रतिशत वोट पड़े थे. मुस्लिम वोटर्स इस चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/174772c59cb2315cb641467bf12787f067474.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुजरात का राजकोट जिला काफी महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस जिले में कुल 8 विधानसभा सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम आबादी भी ज्यादे है. करीब 10 फीसदी इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर्स हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी .2017 में राजकोट पूर्व विधानसभा सीट में कुल 53.23 प्रतिशत वोट पड़े थे. मुस्लिम वोटर्स इस चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.
Published at : 18 Nov 2022 05:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
शिक्षा
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion