Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में सात अरबपति उम्मीदवार, जानिए उनके बारे में
बीजेपी के पास 64 वर्षीय जयंती पटेल हैं, जिनके पास कुल मिलाकर 661.28 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2017 में कांग्रेस से भाजपा में बलवंत सिंह राजपूत ने स्विच किया. बीजेपी ने इन्हें सिद्धपुर सिट से टिकट दिया है. इनके पास कुल 447 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
सिद्धपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी चंदन ठाकोर हैं. इनके पास कुल 367.89 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
द्वारका से बीजेपी के उम्मीदवार पबुभा मानेक के पास 178.58 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
रमेश तिलारा के पास 124.86 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बीजेपी ने इन्हें पाजकता साउथ से टिकट दिया है.
वाघोडिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने 111.97 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
राजकोट पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु, जिन्होंने 159.84 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दिखाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -