PM नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट को किया था फोन? जुलाना में कांटे की टक्कर पर भी रेसलर ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने फोन किया या नहीं इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा, मेडल आते हैं तो सब फोटो खिंचवाते हैं. जब मैं फाइनल में पहुंच गई थी तब तक कोई फोन नहीं आया था. किसी का नाम लिए बिना विनेश फोगाट ने कहा, अगर आपमें सच में संवेदनाएं हैं तो आप सोशल मीडिया पर प्रचार करने के बजाय एक फोन करके बोलते कि बेटा हम आपके साथ हैं तो वो मेरे लिए काफी होता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीटी उषा के साथ फोटो खिंचवाने पर सवाल पर इंडिया टूडे से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, हम बचपन से उनकी कहानियां सुनते आए हैं. उन्होंने जो कमेटी बनाई है, उसकी रिपोर्ट कहां है. वो भी अपने दायित्वों को भूल कर पार्टी (बीजेपी) को बचाने में लग गई हैं. उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते पीटी उषा और मैरी कॉम ने उन्हें बैक नहीं किया.
कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा, जब मैं हॉस्पिटल पर बैड पर थी तो लगभग बेहोश थी. मुझे ग्लूकोज चढ़ाए जा रहे थे, ताकि जल्दी से रिकवरी हो सके. वे (पीटी उषा) बिना इजाजत के फोटो ले रहे हैं. फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बोल रहे हैं कि ठीक है, जबकि वहां कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था.
रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला ओलंपिक 2024 के बाद लिया. उन्होंने कहा, मैं जितने भी लोगों से मिली सबसे एक ही डिमांड रखी कि हमारे बच्चों के लिए आपको राजनीति में आना पड़ेगा. लोगों ने कहा कि जो आपके साथ हुआ वो हमारे बच्चों के साथ न हो... आपको आगे आना पड़ेगा.
ससुराल से चुनाव लड़ने पर विनश फोगाट ने कहा, ये पार्टी का निर्णय था. मैंने टिकट कहीं से टिकट नहीं मांगी थी. पार्टी को जहां से ठीक लगा वहां से टिकट दिया. एक जन्मभूमि तो दूसरा कर्मभूमि है. जुलाना के साथ-साथ हम पूरे हरियाणा के लिए काम करेंगे. मैंने देश के लोगों को स्पोर्ट्स के जरीय प्रेरित किया है और अब मैं लोगों के राजनीति के जरीय प्रेरित करूंगी.
कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा, हमने सड़कों पर लड़ाई लड़े, लेकिन हमें दुर्व्यवहार और अपमान के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं ओलंपिक में भी गई, लेकिन मुझे कभी भी न्याय नहीं मिला. राजनीति में आना विकल्प नहीं... जरूरत थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -