Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या हरियाणा में 10 साल का वनवास खत्म करने जा रही है कांग्रेस? जानें क्या कहते हैं जानकार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शोर अब समाप्त हो गया है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो गए हैं. जल्द ही हरियाणा चुनाव का परिणाम भी आने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है
रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट औरबीजेपी को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
दैनिक भास्कर के सर्वेक्षण के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट तथा भाजपा को 19-29 सीट मिल सकती है. इनेलो को एक से पांच तथा अन्य को चार से छह सीट मिलने का अनुमान है.
सी-वोटर सर्वे के अनुसार, बीजेपी को महज 20-28 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी होती है. कांग्रेस को 50-58 सीटें मिल रही हैं.
वहीं, हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जैसे नतीजे थे. उसी ट्रेंड के हिसाब से परिणाम आ रहे हैं. पिछले 10 सालों में जो लोगों के बीच सरकार को लेकर असंतोष था, उसी का परिणाम आने जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में अभी तक लोग मोदी लहर में बीजेपी को वोट दे रहे थे. लेकिन वहां की सरकार को लेकर जनता खुश नहीं थी.
पहलवानों का मुद्दा, किसान आंदोलन या अग्निवीर योजना के प्रभाव को लेकर सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख ने कहा कि इन मुद्दों के आने से पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री की लचर स्थिति जाहिर हो रही थी. ऐसा नहीं है कि इन मुद्दों की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन मुद्दों की वजह से बीजेपी के कैम्पेन करने में कांग्रेस को आसानी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -