Haryana Elections 2024: हरियाणा में अधूरी रह जाएगी राहुल गांधी की तमन्ना? चुनाव से पहले अपने ही विरोध में, खफा हो दे दिया बड़ा मैसेज
आम आदमी पार्टी (आप) के साथ हरियाणा में सीट बंटवारे के कांग्रेस के प्रयासों के बीच कांग्रेस में आंतरिक कलह पैदा हुई है. भूपेद्र सिंह हुड्डा गुट ने इसका (गठबंधन) कड़ा विरोध किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मुद्दे पर असहमति के चलते हरियाणा कांग्रेस सीएलपी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बैठक से बाहर चले गए.
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एआईसीसी नेतृत्व की ओर से मौजूदा विधायकों को टिकट न देने की जिद से भी भूपेद्र सिंह हुड्डा वाला खेमा फिलहाल खफा है.
पहले कहा गया था कि कांग्रेस सीईसी ने अधिकतर सिटिंग एमएलए के टिकट को हरी झंडी दे दी है पर सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को कुछ नामों को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है.
जिन विधायकों के नाम पर होल्ड लगा, वे भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते हैं और उनमें अधिकतर विभिन्न मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो सिर्फ भूपेंद्र हुड्डा वाला खेमा ही नहीं बल्कि हरियाणा कांग्रेस में कुछ और लोग भी हैं, जो अरविंद केजरीवाल की आप के साथ गठबंधन के समर्थन में नहीं हैं.
सूत्रों ने कहा कि एआईसीसी नेतृत्व एक या दो सीटें अखिलेश यादव की सपा के साथ भी साझा करने पर विचार कर सकती है. वैसे, भूपेंद्र हुड्डा ने हाई कमान के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है.
बताया गया कि राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस I.N.D.I.A. में एकता का संदेश देने के लिए आप के साथ सीट-बंटवारे का समझौता करे पर राज्य के कई पार्टी नेता ऐसा नहीं कर रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -