Haryana Election 2024: 3 मोर्चों पर छिपी है जीत की कुंजी तो 2 पॉइंट्स बिगाड़ेंगे BJP का गेम, एक्सपर्ट की भविष्यवाणी, सर्वे भी चौंका रहा!
हरियाणा में 10 साल से बीजेपी की सरकार है. हालांकि, इस बार के विधानसभा चुनाव में उसके सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. बीजेपी एक तरफ एंटी-इन्कंबेंसी (विरोधी लहर) का सामना कर रही है तो दूसरी ओर उसके नेता ही उसक लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिन दो अहम पॉइंट्स पर बीजेपी की हरियाणा में गेम बिगड़ सकता है, उन्हें सोशल साइंसेज और ह्यूमैनिटीज से जुड़े रिसर्च इंस्टीट्यूट सीएसडीएस (दिल्ली में) के प्रोफेसर संजय कुमार ने बड़ी ही बारीकी के साथ समझाने का प्रयास किया है.
राजनीतिक जानकार प्रो संजय कुमार के मुताबिक, हरियाणा में वोटर्स बीजेपी से नाराज हैं और वे किसी भी सूरत में बदलाव चाहते हैं. ऊपर से टिकट न मिलने से बीजेपी नेता भी खफा हैं. वे दलबदल कर सकते हैं. अब तक बीजेपी के तीन दर्जन से अधिक नेता पार्टी को बाय बोल चुके हैं.
प्रो संजय कुमार मानते हैं कि 90 विस सीटों वाले हरियाणा (बहुमत के लिए 46 सीटें किसी भी दल को चाहिए) में अधिकतर जगह कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, क्षेत्रीय दल भले ही सीटें न जीत पाएं मगर वे समीकरण बदल सकते हैं.
पॉलिटिकल एक्सपर्ट के अनुसार, हरियाणा में अगर बीजेपी विरोधी वोट बंट गए तो वे कांग्रेस का चुनावी खेल बिगाड़ सकते हैं. वह मानते हैं कि तीन बड़े मुद्दे हैं, जो कि राज्य में जीत की कुंजी साबित हो सकते हैं. इनमें पहलवान, किसान और जवान (अग्निवीर + बेरोजगार) शामिल हैं.
सीएसडीएस-लोकनीति से जुड़े प्रो संजय कुमार यह सवाल भी उठाते हैं कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा में प्रदर्शन नहीं सुधार पाई तो फिर वह होने वाले विधानसभा चुनाव में कैसे परफॉर्मेंस को दुरुस्त करेगी?
प्रो संजय कुमार बोले कि मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा सीएम के पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाना यह साबित करता है कि बीजेपी ने कबूल लिया कि राज्य के लोग उससे नाराज हैं और परिवर्तन के जरिए वह उस नाराजगी को कम करना चाहती है.
वैसे, लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे पर निगाह डालें तो पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की इमेज के बलबूते बीजेपी के लिए वोट जुटाने की क्षमता विस चुनाव की तुलना में आम चुनावों में कहीं अधिक मजबूत होती है.
हाल में आए लोक पोल सर्वे के नतीजों से पता चला था कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस को 58-65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी झटका खा सकती है. उसे 20-29 सीटें आ सकती हैं और अन्य के खाते में तीन से पांच सीटें जाने का अनुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -