Haryana Election ED Action: हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस कैंडिडेट को झटका, ED ने प्रॉपर्टी कर ली जब्त; जानें कौन है
हरियाणा के चुनाव सिर पर हैं. इसी बीच महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक को लेकर ईडी एक्शन में आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा के 65 वर्षीय राव दान सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं. कांग्रेस ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है.
चार बार के विधायक और कारोबारी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए.
ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्की में राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह की ‘संस्थाओं’ की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99ए में स्थित कोबन रेजीडेंसी के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरू गांव में 2.25 एकड़ जमीन शामिल है.
सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और आईएलडी समूह से जुड़ी संस्थाओं के दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित फ्लैट और भूमि को भी कुर्क किया गया है. धन शोधन का मामला 1,392.86 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के लिए एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है.
ईडी के अनुसार, कोल्ड-रोल्ड स्टील का उत्पादन करने वाली एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड को 2018 में ‘इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड’ (आईबीसी) के तहत दिवाला कार्यवाही में शामिल किया गया था और बाद में इसे किसी अन्य कंपनी द्वारा खरीद लिया गया था.
एजेंसी ने दावा किया कि सिंह से जुड़ी संस्थाओं को इस कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से अर्जित किए गए धन से 19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. ईडी का कहना है कि राव दान सिंह और उनके परिवार के सदस्य अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -