एक्सप्लोरर
सीटें आ गईं तो किसकी बल्ले-बल्ले करा देंगे दुष्यंत चौटाला, ताजा इंटरव्यू में कर दिया बड़ा खुलासा
Dushyant Chautala On Haryana Elections: विधानसभा चुनाव में जेजेपी की सीटें आती है तो दुष्यंत चौटाला किसके साथ जाएंगे… बीजेपी या कांग्रेस? इसे लेकर उन्होंने क्या कहा आपको बताते हैं.
![Dushyant Chautala On Haryana Elections: विधानसभा चुनाव में जेजेपी की सीटें आती है तो दुष्यंत चौटाला किसके साथ जाएंगे… बीजेपी या कांग्रेस? इसे लेकर उन्होंने क्या कहा आपको बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/08de29bbdd6936bb1888f98485c487bb17271633462241021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीटें जीतने के बाद किस पार्टी में जाएंगे दुष्यंत चौटाला
1/8
![हरियाणा विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है, जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ हर क्षेत्रीय पार्टी अपनी-अपनी ताकत झोंक रही है. विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर दुष्यंत चौटाला की जेजेपी भी पूरी मेहनत कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि चुनाव में जेजेपी की सीटें आती है तो वह किसके साथ जाएंगे… बीजेपी या कांग्रेस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/eea981bf23876ec709ee2612bb3342e3c27a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणा विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है, जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ हर क्षेत्रीय पार्टी अपनी-अपनी ताकत झोंक रही है. विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर दुष्यंत चौटाला की जेजेपी भी पूरी मेहनत कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि चुनाव में जेजेपी की सीटें आती है तो वह किसके साथ जाएंगे… बीजेपी या कांग्रेस?
2/8
![विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का कहना है कि राजनीतिक व्यक्ति का पूरा जीवन ही संघर्ष से भरा हुआ है. यह संघर्ष जनता के लिए है और उनसे किए वादों के लिए है. उन्होंने कहा कि 2019 में उनका वोट शेयर 4 फीसदी था, जिसे बढ़ाकर 15 फीसदी वोट शेयर किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/7203ac8f0f992e175cabe42d756bfbb991d10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का कहना है कि राजनीतिक व्यक्ति का पूरा जीवन ही संघर्ष से भरा हुआ है. यह संघर्ष जनता के लिए है और उनसे किए वादों के लिए है. उन्होंने कहा कि 2019 में उनका वोट शेयर 4 फीसदी था, जिसे बढ़ाकर 15 फीसदी वोट शेयर किया गया.
3/8
![हरियाणा तक की रिपोर्ट के मुताबिक दुष्यंत चौटाला ने कहा, “क्या हम इस लड़ाई को नहीं लड़ रहे हैं कि जितनी भी हमारी सीटें आए उसके साथ हमारी सरकार बने. उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक यह समझ में नहीं आता कि यह क्यों कहा जाता है कि वह किसके साथ जाकर सरकार बनाएंगे. वह बोले नीतीश कुमार 250 के विधानसभा में 40 विधायकों की पार्टी चलते हैं. चाहे आरजेडी हो, चाहे कांग्रेस हो या फिर भाजपा हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/d824640ee4cdd6047fd15a9bd589686211949.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणा तक की रिपोर्ट के मुताबिक दुष्यंत चौटाला ने कहा, “क्या हम इस लड़ाई को नहीं लड़ रहे हैं कि जितनी भी हमारी सीटें आए उसके साथ हमारी सरकार बने. उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक यह समझ में नहीं आता कि यह क्यों कहा जाता है कि वह किसके साथ जाकर सरकार बनाएंगे. वह बोले नीतीश कुमार 250 के विधानसभा में 40 विधायकों की पार्टी चलते हैं. चाहे आरजेडी हो, चाहे कांग्रेस हो या फिर भाजपा हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनते हैं.
4/8
![चौटाला से जब यह पूछा गया कि जनता का ऐसा कहना है कि हमने जिस पार्टी के खिलाफ दुष्यंत चौटाला को वोट दिया था वह उसी पार्टी में जाकर मिल जाएगा, यह बात जनता को खलेगी. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्या उन्होंने कभी कुंडू की तरह स्टेटमेंट दी है कि अगर वह जीत जाते हैं तो हुड्डा के साथ जाएंगे? उन्होंने कभी यह स्टेटमेंट दी है कि वह जीतते हैं तो बीजेपी की सरकार बनाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/9848eb97772c84df8a4f5d40c9649f6278a0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौटाला से जब यह पूछा गया कि जनता का ऐसा कहना है कि हमने जिस पार्टी के खिलाफ दुष्यंत चौटाला को वोट दिया था वह उसी पार्टी में जाकर मिल जाएगा, यह बात जनता को खलेगी. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्या उन्होंने कभी कुंडू की तरह स्टेटमेंट दी है कि अगर वह जीत जाते हैं तो हुड्डा के साथ जाएंगे? उन्होंने कभी यह स्टेटमेंट दी है कि वह जीतते हैं तो बीजेपी की सरकार बनाएंगे.
5/8
![दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम कांग्रेस के विरुद्ध लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ेंगे. यह विचारधारा का मतभेद कोई आज का नहीं है. ये मतभेद 1972 का है जब चौधरी देवीलाल जी ने कांग्रेस छोड़कर चुनाव लड़ा था. उस दिन से लेकर आज तक यह लड़ाई चल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/6d01e88b6cc300b45abef81aaaf127314a12b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम कांग्रेस के विरुद्ध लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ेंगे. यह विचारधारा का मतभेद कोई आज का नहीं है. ये मतभेद 1972 का है जब चौधरी देवीलाल जी ने कांग्रेस छोड़कर चुनाव लड़ा था. उस दिन से लेकर आज तक यह लड़ाई चल रही है.
6/8
![जेजेपी नेता ने कहा कि तीन बार बसपा की सरकार बनी उत्तर प्रदेश में, जिसका सहयोग भारतीय जनता पार्टी ने किया. जबकि भाजपा और बीएसपी मानसिक तौर पर विरोधी पार्टियां है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के विरोध में आई थी, लेकिन उसकी पहली सरकार कांग्रेस ने बनाई. उसी कांग्रेस के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/e6ba9a71912ff2bf6eb7e11778a96879a13d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेजेपी नेता ने कहा कि तीन बार बसपा की सरकार बनी उत्तर प्रदेश में, जिसका सहयोग भारतीय जनता पार्टी ने किया. जबकि भाजपा और बीएसपी मानसिक तौर पर विरोधी पार्टियां है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के विरोध में आई थी, लेकिन उसकी पहली सरकार कांग्रेस ने बनाई. उसी कांग्रेस के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है.
7/8
![दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस दिन हम सरकार में होंगे उस दिन हरियाणा प्रदेश की टीचिंग सेक्टर यानी की स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 50 फीसदी महिलाओं को लेकर आएंगे. यदि हम टीचिंग सेक्टर में महिलाओं को ले आएंगे तो आने वाली जनरेशन महिला सुरक्षा पर ध्यान देकर आगे बढ़ेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/ed2cb759ee16cc6f52dcdb4645d4e2e4b0bce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस दिन हम सरकार में होंगे उस दिन हरियाणा प्रदेश की टीचिंग सेक्टर यानी की स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 50 फीसदी महिलाओं को लेकर आएंगे. यदि हम टीचिंग सेक्टर में महिलाओं को ले आएंगे तो आने वाली जनरेशन महिला सुरक्षा पर ध्यान देकर आगे बढ़ेगी.
8/8
![दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम प्रयास करते हैं मैक्सिमम लोगों तक हम पहुंचे. 14 दिन का जनसंपर्क है और वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि 14 दिन का जनसंपर्क दोबारा प्रदेश की लहर बदलेगा. जेजेपी को तोड़ना 5 साल पहले भी पॉसिबल था, लेकिन हमने अपने मुद्दों को प्राथमिकता दी और अपनी पार्टी टूटने नहीं दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/bd98b52c71e3453a8ae2b3328eae22de2857b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम प्रयास करते हैं मैक्सिमम लोगों तक हम पहुंचे. 14 दिन का जनसंपर्क है और वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि 14 दिन का जनसंपर्क दोबारा प्रदेश की लहर बदलेगा. जेजेपी को तोड़ना 5 साल पहले भी पॉसिबल था, लेकिन हमने अपने मुद्दों को प्राथमिकता दी और अपनी पार्टी टूटने नहीं दी.
Published at : 24 Sep 2024 01:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
जम्मू और कश्मीर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion