Haryana Elections 2024: डिप्टी-CM बनेंगी या फिर सीधे मुख्यमंत्री? हरियाणा चुनाव से पहले इस सवाल पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा?
हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नाराजगी के बीच सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पार्टी से नाराजगी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा है कि कुछ बातें होती हैं, उसपर नेताओं के साथ बातचीत चलती हैं. जो पार्टी के अंदर की बातें हैं उसे पब्लिक में तो नहीं कहा जा सकता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज तक से बातचीत में कुमारी सैलजा से जब ये पूछा गया कि वह चुनाव प्रचार में क्यों नहीं जा रही हैं तो उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार हम करेंगे. बीते समय में हेलीकॉप्टर में कुछ परेशानी आ गई थी, जिसके कारण वह कई जगहों पर नहीं जा पाई थीं, लेकिन हम लोग प्रचार में जाएंगे और सरकार बनाएंगे कांग्रेस की.
कुमारी सैलजा से जब यह पूछा गया कभी उन्हें ऐसा नहीं लगा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए. हमेशा वही व्यक्ति क्यों सीएम बने जो पहले भी रह चुका है? इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि यहां पर सिर्फ सैलजा नहीं आती. उसमें और भी लोगों का योगदान है. जिन्होंने हमारा साथ दिया.
कुमारी सैलजा ने कहा कि सभी के साथ मेरी भी इच्छा है और आज भी यही इच्छा है कि मैं मुख्यमंत्री बनूं, लेकिन ये सिर्फ सैलजा की इच्छा नहीं है. सैलजा की लड़ाई सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि 36 बिरादरियों के लिए है. सैलजा की लड़ाई कमजोर वर्ग के लिए है. महिलाओं के लिए हैं.
कुमारी सैलजा से उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी राजनीतिक हालातों को देखकर इस पर फैसला करती है. यह तो पार्टी हाईकमान फैसला लेते हैं.
कुमारी सैलजा से यह भी पूछा गया कि अगर ऐसी स्थिति आती है कि मुख्यमंत्री के पद पर भूपेंद्र हुड्डा रहे और उपमुख्यमंत्री के पद पर कुमारी सैलजा काम संभाले तो कैसा होगा? कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐसी कोई भी स्थिति नहीं आने वाली है. पहली बात यह है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह भी नहीं पता है. उन्होंने कहा कि यह तो हाईकमान फैसला लेता है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हमारा जो भी वजूद है वह कांग्रेस पार्टी के कारण ही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी उम्मीदें होती है इसलिए हम सब कांग्रेस के लिए काम करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -