Haryana Elections 2024: अब कौन बढ़ाने वाला है कांग्रेस की धड़कन, खुद कर दिया बड़ा दावा
हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर पर है. भाजपा हो, कांग्रेस हो या फिर अन्य क्षेत्रीय पार्टियां, सभी अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गई हैं, लेकिन पूरे राज्य की कमान मोहनलाल बडोली के हाथ में है, जो दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहनलाल बडोली का कहना है कि हरियाणा में 10 साल से भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो काम किया है, उससे जनता के दिलों में उनके लिए अलग जगह बनी है. यही कारण है कि जो प्यार और आशीर्वाद जनता का भाजपा को मिला है वह आज तक के चुनाव में किसी भी पार्टी को नहीं मिला.
भाजपा नेता बोले, “इस चुनाव के अंदर यही खासियत है कि नायब सिंह सैनी की लोकप्रियता बढ़ी है. नायब सिंह सैनी को 56 दिन का ही समय ही मिल पाया. उनको और ज्यादा समय मिलना चाहिए था. जनता नायब सिंह सैनी को एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है, इसलिए वह 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाने वाली है.
मोहनलाल बडोली से जब यह पूछा गया कि चुनाव के दौरान उनका दिन भर का शेड्यूल कैसा रहता है तो उन्होंने जवाब दिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का मूल मंत्र “सेवा” है. बाकि जनता का प्यार मिला है, जिसका परिणाम यह है कि हम पूरी एनर्जी के साथ चुनाव में लगे हुए हैं.
भाजपा नेता बोले कि इस बार विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है और यह बात जनता खुद कह रही है. तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है और नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करेंगे.
नायब सैनी ने 56 दिनों के अंदर हरियाणा में 126 योजनाएं लेकर लागू की. गरीब कल्याण, महिला, युवा और किसानों को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया और यही प्रदेश के मुख्यमंत्री की खासियत है.
बडोली ने कहा कि नायब सैनी ने जनता और मुख्यमंत्री के बीच के दूरी को खत्म कर दिया है. जनता का रुझान भाजपा की ओर और भी ज्यादा बढ़ गया है. इससे नायब सैनी की लोकप्रियता भी बढ़ी है.
बडोली बोले, “उनकी जॉइनिंग 9 जुलाई को हुई है. यह दिन उनके लिए बेहद शुभ था. चुनाव भी नवरात्रों में होने वाले हैं. 8 अक्टूबर को जो रिजल्ट होगा वह भारतीय जनता पार्टी के फेवर में होगा.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -