Haryana Elections: 'जंगल में शेर अकेला', हरियाणा में राहुल गांधी ने सुनाया अमेरिका वाला किस्सा
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी विजय संकल्प यात्रा लेकर नूंह जिला पहुंचे हैं. जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर राहुल गांधी ने शेर वाला बयान दे दिया है. यही नहीं राहुल गांधी ने जनता को अमेरिका वाला किस्सा भी सुनाया. इसके बाद भी वे रुके नहीं. उन्होंने कहा कि छोटी छोटी पार्टियां भाजपा की टीमें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी ने कहा कि जंगल में शेर अकेला मिलता है, लेकिन कांग्रेस में सारे शेर एक साथ घूमते मिलेंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता का नेचर होता है कि वो नफरत को नफरत से नहीं मोहब्बत से काटता है.
राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी बीजेपी ने नफरत का बाजार खोला है वहां हमने मोहब्बत की दुकान खोली है. बीजेपी वाले नफरत फैलाते है और देश को तोड़ने का काम करते हैं.
राहुल बोले, “इस चुनाव में लड़ाई संविधान की हो रही है. जो देश के गरीब लोगों को मिला है वो संविधान ने दिया है. ये जनता का संविधान है और ये आपकी रक्षा करता है. बीजेपी और आरएसएस के लोग इसे खत्म करने में लगे है.
अगर संविधान चला गया तो गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा. धन पैसा सब चला जाएगा और चुने हुए 20-25 लोगों के हाथ में सबकुछ होगा. कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में विचारधारा की लड़ाई लड़ती है.
अमेरिका वाला किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में उनको हरियाणा के लोग मिले और उन्होंने अपनी समस्या बताई कि उनको हरियाणा में रोजगार नहीं मिल सकता इसलिए वो लोग अपना खेत बेचकर 50 लाख रुपये देकर अमेरिका गए. वे लोग अलग-अलग देशों से होकर गुजरे और उसके बाद पनामा के जंगलों से होकर अमेरिका पहुंचे.
कांग्रेस की गारंटियों के बारे मे बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही हर महीने हरियाणा की महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये खटाखट आयेगा. किसान को हम गारंटी के साथ एमएसपी देंगे. 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं. ये भाजपा की A,B,C,D,E,F टीम हैं. इनको समर्थन मत दीजिए. कांग्रेस को वोट दीजिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -