Haryana Elections: हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार! जानें किस बात पर फंस सकता है पेंच
सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी से सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने कमिटी बना दी है जिसमें अजय माकन, भूपेन्द्र हुड्डा और दीपक बाबरिया को कमिटी का सदस्य बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेसी वेणुगोपाल हरियाणा में सीट बंटवारे की निगरानी करेंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से संदीप पाठक और राघव चड्ढा बात कर रहे हैं. एक से दो दिन में गठबंधन की तस्वीर साफ़ हो सकती है.
सूत्रों ने बताया है कि आप नेता राघव चड्ढा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है और सीटों के बंटवारे पर समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तीसरे दौर की बातचीत मंगलवार देर रात या बुधवार को होने की संभावना है.
आज देर शाम राघव चड्ढा केसी वेणुगोपाल से मिल सकते हैं. कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 7 सीटें देने को तैयार है. वहीं, आप ने कांग्रेस से 10 सीटों की मांग की है.
आम आदमी पार्टी ने एक फॉर्मूला बनाया है जिसके आधार पर सीटों की मांग कर रही है. दरअसल, एक लोकसभा में 9 सीटें है, लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में 1 सीट पर चुनाव लड़ा था. इसलिए आप 10 सीटों की मांग रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन की संभावना पर दिलचस्पी दिखाई.
हालांकि, हरियाणा कांग्रेस के नेता कम आशावादी हैं. वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए मजबूत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -