एक्सप्लोरर
Haryana Elections: हरियाणा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कर दिया बड़ा ऐलान, बीजेपी-कांग्रेस की उड़ जाएगी नींद!
Haryana Elections: जेजेपी और आसपा ने हरियाणा में अपना घोषणापत्र जारी किया. सिरसा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नौजवानों के अंदर नई हिम्मत बनी है. वे भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से परेशान थे.
![Haryana Elections: जेजेपी और आसपा ने हरियाणा में अपना घोषणापत्र जारी किया. सिरसा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नौजवानों के अंदर नई हिम्मत बनी है. वे भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से परेशान थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/c363e6e169baa4053bc7f364088606c117276103644351021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिरसा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद बोले हरियाणा को मिलेगा नया विकल्प
1/7
![हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिर पर है, जिसको लेकर सभी पार्टियों अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं आज (29 सितंबर) जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसके बाद सिरसा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नौजवानों के अंदर नई हिम्मत बनी है. वे पहले से ही भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से परेशान थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/92ed1d998e9096d92e6fc511c50f556b031e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिर पर है, जिसको लेकर सभी पार्टियों अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं आज (29 सितंबर) जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसके बाद सिरसा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नौजवानों के अंदर नई हिम्मत बनी है. वे पहले से ही भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से परेशान थे.
2/7
![चंद्रशेखर आजाद बोले कि अब नौजवानों के मुद्दे पर बात होगी चाहे वह रोजगार हो, महंगाई हो, अच्छी शिक्षा हो, बेहतर इलाज की व्यवस्था हो या फिर लोन की बात हो, कुटीर उद्योग लगाकर महिलाओं तक पहुंचाने की बात हो या फिर कानून व्यवस्था की बात हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/e6f77ada2e21c1f95f2ef26bbc66242ceac79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रशेखर आजाद बोले कि अब नौजवानों के मुद्दे पर बात होगी चाहे वह रोजगार हो, महंगाई हो, अच्छी शिक्षा हो, बेहतर इलाज की व्यवस्था हो या फिर लोन की बात हो, कुटीर उद्योग लगाकर महिलाओं तक पहुंचाने की बात हो या फिर कानून व्यवस्था की बात हो.
3/7
![चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमें भरोसा है कि हम अपनी सीटें जीतेंगे भी और उसके साथ-साथ एक नया विकल्प हरियाणा की राजनीति में तैयार होगा, जो युवा सोच के साथ आगे बढ़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/06b91c321a6415b12be67ec989deda8d1d58f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमें भरोसा है कि हम अपनी सीटें जीतेंगे भी और उसके साथ-साथ एक नया विकल्प हरियाणा की राजनीति में तैयार होगा, जो युवा सोच के साथ आगे बढ़ेगा.
4/7
![चंद्रशेखर बोले, युवा सोच के नेतृत्व में हरियाणा आगे बढ़ेगा. इस बार नौजवान बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाने का काम करेंगे ऐसा हमारा वादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/f24cdfb2b0576a63efa0a6d77c352f3c07487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रशेखर बोले, युवा सोच के नेतृत्व में हरियाणा आगे बढ़ेगा. इस बार नौजवान बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाने का काम करेंगे ऐसा हमारा वादा है.
5/7
![चंद्रशेखर आजाद बोले कि हमारी सरकार बनी तो हम जाति जनगणना कराएंगे भी और उसके आंकड़े भी जारी करेंगे. जो हिस्सा बजट में बैठता है वह हमारे लोगों को पहुंचाया जाएगा. चाहे वह डिजिटल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉलेज, गांव में ट्रैक बना कर दे. भीम आर्मी के बोले कि शहर तो विकसित है ही, लेकिन हमें गांव को विकसित करना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/4307589ec072747d969885c9affc46d07baa5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रशेखर आजाद बोले कि हमारी सरकार बनी तो हम जाति जनगणना कराएंगे भी और उसके आंकड़े भी जारी करेंगे. जो हिस्सा बजट में बैठता है वह हमारे लोगों को पहुंचाया जाएगा. चाहे वह डिजिटल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉलेज, गांव में ट्रैक बना कर दे. भीम आर्मी के बोले कि शहर तो विकसित है ही, लेकिन हमें गांव को विकसित करना है.
6/7
![चंद्रशेखर बोले कि गांव में स्पोर्ट्स की काफी प्रतिभा है, जो दब जाती है उसे हम उसे मुख्यधारा में लाएंगे. चमार रेजीमेंट को लेकर चंद्रशेखर बोले कि यह एक बहुत बड़ा विषय है. मैं चाहता हूं कि लोग इसे पढ़ें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/375edc5266f58abfb4230a9ac3d402657fc11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रशेखर बोले कि गांव में स्पोर्ट्स की काफी प्रतिभा है, जो दब जाती है उसे हम उसे मुख्यधारा में लाएंगे. चमार रेजीमेंट को लेकर चंद्रशेखर बोले कि यह एक बहुत बड़ा विषय है. मैं चाहता हूं कि लोग इसे पढ़ें.
7/7
![उन्होंने कहा कि मैं जब भी इस बात की मांग करता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं जाति के आधार पर ऐसा कह रहा हूं, लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि देश में चमार रेजीमेंट थी और जिसने अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया है. वह बोले कि न केवल चमार बल्कि जाट और गुर्जर रेजिमेंट भी बनाई जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/8ef60efb43afd53e5fe31641a24fad92c1d03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि मैं जब भी इस बात की मांग करता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं जाति के आधार पर ऐसा कह रहा हूं, लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि देश में चमार रेजीमेंट थी और जिसने अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया है. वह बोले कि न केवल चमार बल्कि जाट और गुर्जर रेजिमेंट भी बनाई जाए.
Published at : 29 Sep 2024 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
जम्मू और कश्मीर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion