एक्सप्लोरर
'300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 24000 सालाना', हरियाणा में कांग्रेस ने किए क्या-क्या ऐलान?
Congress Manifesto: हरियाणा कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में "हाथ बदलेगा हालात" का नारा दिया गया है. आइये बताते हैं कांग्रेस ने कौन से बड़े ऐलान किए हैं.

हरियाणा में कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है
1/7

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सभी पार्टियां शक्ति प्रदर्शन में लगी है. इसी बीच आज (28 सितंबर) हरियाणा कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में "हाथ बदलेगा हालात" का नारा दिया गया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कौन-कौन से बड़े ऐलान किए गए हैं चलिए आपको बताते हैं.
2/7

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पहले नंबर पर शिक्षा को स्थान दिया है. इसके अनुसार बेहतर शिक्षा पाकर युवा बेहतर रोजगार पाएगा. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी दी गई, जिसके तहत 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज कराया जाएगा. इसके तहत कांग्रेस हर जगह पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने वाली है.
3/7

तीसरे नंबर पर कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण की बात की है. कांग्रेस इंदिरा लाडली बहन सम्मान योजना लागू करेगी, जिसके तहत हर महीने 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को खाते में दो हजार रुपए डाले जाएंगे. राज्य में लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
4/7

चौथे नंबर पर कृषि कल्याण व खेतिहर मजदूर के लिए योजनाएं लाने की बात कही गई है. इसके तहत किसान आयोग का गठन किया जाएगा और MSP की भी गारंटी भी दी जाएगी. महिला किसानों को सुरक्षा के साथ-साथ किसानों को डीजल पर सब्सिडी कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा.
5/7

कांग्रेस की घोषणा पत्र के मुताबिक SYL नहर उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही दक्षिण हरियाणा तक पानी पहुंचाने का काम कांग्रेस द्वारा किया जाएगा. वहीं युवाओं को दो लाख पक्की नौकरी देने की बात कही गई है. यह नौकरियां भर्ती विधान के हिसाब से यानी की कांग्रेस पूरा कैलेंडर जारी करेगी कि किस दिन एग्जाम होगा, किस दिन इंटरव्यू होगा और किस दिन रिजल्ट निकलेगा. वही जो भी युवा डंकी माध्यम से पलायन कर रहे हैं उनके लिए भी कांग्रेस ने एक विभाग गठित किया है.
6/7

इसी के साथ-साथ कांग्रेस ने अनुसूचित जाति माइनॉरिटी और पिछड़ा वर्ग सभी के लिए, सौ-सौ गज के प्लाट की गारंटी, दो कमरे का मकान बनाना, शेड्यूल कास्ट कमीशन का गठन करने की बात कही है. वहीं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से 10 लाख करने की बात कही गई है.
7/7

इसी के साथ-साथ अल्पसंख्यकों को सुरक्षित हरियाणा में देने की बात कही गई है और ये भी कहा गया है कि माइनॉरिटी कमीशन गठन करने का काम किया जाएगा. इसी के साथ-साथ कुरुक्षेत्र में गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही गई है. वहीं सिक्खों के लिए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को सुनिश्चित किया जाएगा.
Published at : 28 Sep 2024 03:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion