Haryana Elections: अखिलेश यादव की सांसद इकरा हसन किसके लिए पहुंचीं हरियाणा, अटक गई कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें
कैराना से सपा की संसद इकरा हसन का दबदबा हरियाणा विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है, जहां एक उन्होंने निर्दलीय कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार ऐसा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी की सांस अटक गई और वह दौड़े-दौड़े इकरा हसन को मनाने के लिए आ गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता ने पहले तो एक इकरा हसन के प्रचार को बड़े हल्के में लिया मगर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए माहौल बनता देख कांग्रेस प्रत्याशी को भाग कर इकरा को अपने पाले में करने के लिए उनके घर तक जाना पड़ गया. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रत्याशी भी जोरदार प्रचार में लगे हैं, लेकिन हरियाणा चुनाव में सपा की संसद इकरा हसन की एंट्री ने सभी को चौंका कर रख दिया है.
इकरा हसन पानीपत की समालखा सीट से प्रत्याशी रविंद्र मछरौली के प्रचार करने पहुंची थीं. समालखा विधानसभा पहुंची इकरा का इस दौरान जोरदार स्वागत हुआ था. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने भाई के लिए प्रचार करने आई हैं.
इकरा हसन ने कहा कि इन्होंने मेरे बुरे वक्त में मेरा बहुत साथ दिया था और आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं भी सारी चीजें छोड़कर अपने भाई के लिए आई हूं. इसके बाद कांग्रेसियों को लगा कि इकरा हसन ने माहौल निर्दलीय के पक्ष में बना दिया है. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी धरम सिंह छोकर सांसद इकरा हसन और उनके भाई MLA नाईद हसन से मिलने पहुंच गए.
धरम सिंह छोकर ने सोमवार देर रात हसन परिवार से मुलाकात की और उनसे अपने लिए समर्थन मांगा. बताया जा रहा है कि संसद इकरा हसन से पूर्व चुनाव में विपक्ष में रहने का खेद व्यक्त किया. दोनों भाई बहनों से मिलकर उन्होंने गिले शिकवे दूर किए और चुनाव प्रचार के लिए सहयोग मांगा.
इस मुलाकात के बाद सियासत और गरमा गई है. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी धरम सिंह छोकर इकरा हसन को लेकर बयान बाजी करते हुए अपने क्षेत्र में चुनौती तक दे दी थी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि इकरा हसन जब उनके क्षेत्र में आएंगी तो यह उनके लिए उल्टा पड़ जाएगा. कुछ ऐसा ही कांग्रेस प्रत्याशी छोकर के लिए हुआ. इकरा जैसे ही चुनाव प्रचार करने पहुंची उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना दिया. क्योंकि यह सीट कैराना से सती हुई हरियाणा की सीट है.
इकरा हसन का यहां पर दबदबा ज्यादा है, जिसे कांग्रेस के प्रत्याशी पहले समझ नहीं पाए थे. अब 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में धरम सिंह छोकर सांसद इकरा हसन से मिलने उनके आवास उनको मनाने के लिए पहुंचे. अब यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कहां जा रहा है कि जो कांग्रेस प्रत्याशी इकरा को चुनौती दे रहे थे अब वह बुरी तरह से फंस चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -