एक्सप्लोरर
Haryana Elections: युवाओं को 11000 रु महीना, छात्राओं को स्कूटी; हरियाणा में JJP-ASP ने किए ये बड़े ऐलान
Haryana Elections: दुष्यंत चौटाला वाली जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आसपा ने भी जनसेवा पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें क्या-क्या प्रमुख वादे हैं हम आपको बताते हैं.
![Haryana Elections: दुष्यंत चौटाला वाली जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आसपा ने भी जनसेवा पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें क्या-क्या प्रमुख वादे हैं हम आपको बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/d6a8e5a09fd4ff7af3e83d916476c20d17276044397491021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
JJP आज़ाद समाज पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
1/9
![हरियाणा में चुनाव को सप्ताह भर बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपना अपना घोषणापत्र जारी कर रही हैं. आज दुष्यंत चौटाला वाली जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आसपा ने भी जनसेवा पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें क्या-क्या प्रमुख वादे हैं हम आपको बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/4307589ec072747d969885c9affc46d04cc3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणा में चुनाव को सप्ताह भर बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपना अपना घोषणापत्र जारी कर रही हैं. आज दुष्यंत चौटाला वाली जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आसपा ने भी जनसेवा पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें क्या-क्या प्रमुख वादे हैं हम आपको बताते हैं.
2/9
![जनसेवा पत्र में सबसे पहला स्थान किसानों को दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल का हर दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. फसल खराबे पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. किसानों के लिए 'जननायक फसल सुरक्षा स्कीम' शुरू की जाएगी. किसान के ट्रैक्टर खरीद पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाया जाएगा।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/8ef60efb43afd53e5fe31641a24fad920aa77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जनसेवा पत्र में सबसे पहला स्थान किसानों को दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल का हर दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. फसल खराबे पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. किसानों के लिए 'जननायक फसल सुरक्षा स्कीम' शुरू की जाएगी. किसान के ट्रैक्टर खरीद पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाया जाएगा।
3/9
![इसी के साथ साथ जेजेपी-आसपा के घोषणापत्र में 75 प्रतिशत रोजगार कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. ग्रामीण बच्चों को नौकरी व उच्च शिक्षा के दाखिले के में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. सभी भर्तियों के आवेदन के लिए एक ही बार मात्र 100 रुपए फीस ली जाएगी।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/375edc5266f58abfb4230a9ac3d40265b54d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ साथ जेजेपी-आसपा के घोषणापत्र में 75 प्रतिशत रोजगार कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. ग्रामीण बच्चों को नौकरी व उच्च शिक्षा के दाखिले के में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. सभी भर्तियों के आवेदन के लिए एक ही बार मात्र 100 रुपए फीस ली जाएगी।
4/9
![इसी के साथ-साथ अग्निवीर योद्धाओं के लिए उच्च शिक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. फिल्म निर्माण, रंगमंच व कला को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी. एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो जींद में आईआईटी और झज्जर में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम बनाया जाएगा. गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेगा. फतेहाबाद में फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/b0d04b2cb1a77f1eb1566f27b0f2962ca4afd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ-साथ अग्निवीर योद्धाओं के लिए उच्च शिक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. फिल्म निर्माण, रंगमंच व कला को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी. एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो जींद में आईआईटी और झज्जर में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम बनाया जाएगा. गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेगा. फतेहाबाद में फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।
5/9
![पंचकूला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा. भिवानी को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. जींद सहित चार जिलों में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य युवाओं को कोचिंग के लिए 1 लाख रुपए तक दिए जाएंगे. हरियाणा के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/bcd9e5557f56c50b3056a4dba76d5cf84b43d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंचकूला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा. भिवानी को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. जींद सहित चार जिलों में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य युवाओं को कोचिंग के लिए 1 लाख रुपए तक दिए जाएंगे. हरियाणा के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।
6/9
![ट्रैक्टर की तर्ज पर टू व्हीलर की खरीद को टैक्स फ्री किया जाएगा. गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपए ब्याज मुक्त बिना गारंटी के ऋण दिया जाएगा. खिलाड़ियों को एक हजार रुपए दैनिक डाइट भत्ता और पांच हजार रुपए खेल वजीफा दिया जाएगा. हर जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे हर जिले में एक लाख युवाओं को रोजगार मिल पाएगा. हर जिलों में अलग-अलग खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे. प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाए जाएंगे. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/f24cdfb2b0576a63efa0a6d77c352f3cfb6af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रैक्टर की तर्ज पर टू व्हीलर की खरीद को टैक्स फ्री किया जाएगा. गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपए ब्याज मुक्त बिना गारंटी के ऋण दिया जाएगा. खिलाड़ियों को एक हजार रुपए दैनिक डाइट भत्ता और पांच हजार रुपए खेल वजीफा दिया जाएगा. हर जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे हर जिले में एक लाख युवाओं को रोजगार मिल पाएगा. हर जिलों में अलग-अलग खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे. प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाए जाएंगे. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
7/9
![अशक्त व दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण व गृह जिलों में ही नियुक्ति. गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरू, पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण. हरियाणा कौशल रोजगार निगम में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण. कोआपरेटिव डिपार्टमेंट के स्टोर के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/06b91c321a6415b12be67ec989deda8d7be25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अशक्त व दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण व गृह जिलों में ही नियुक्ति. गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरू, पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण. हरियाणा कौशल रोजगार निगम में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण. कोआपरेटिव डिपार्टमेंट के स्टोर के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण.
8/9
![जिला अदालतों के कर्मचारियों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. गरीब परिवार की 12वीं पास लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी. सरकार बनते ही 24 घंटे में बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी. आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को 21 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. हर जिले में अंबेडकर भवन के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण केंद्र बनाया जाएगा. हर सब-डिविजन में अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/e6f77ada2e21c1f95f2ef26bbc66242cf5661.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिला अदालतों के कर्मचारियों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. गरीब परिवार की 12वीं पास लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी. सरकार बनते ही 24 घंटे में बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी. आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को 21 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा. हर जिले में अंबेडकर भवन के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण केंद्र बनाया जाएगा. हर सब-डिविजन में अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे.
9/9
![अंबेडकर आवास योजना शुरू कर बीपीएल और एससी, बीसी परिवारों को 100-100 गज के प्लाट और निर्माण राशि दी जाएगी. ग्रुप ए और बी नौकरियों में बीसी को 27 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी, जिनमें ए वर्ग को 16 और बी वर्ग को 11 प्रतिशत स्थान मिलेगा. पदोन्नति में बीसी को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी. हर ब्लॉक स्तर पर मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत होगी और हर गांव में जेनेरिक दवाइयों की दुकान खोली जाएगी. गुरुग्राम में प्रदेश के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की विशेष बेंच बनाई जाएगी. जिला स्तर पर एनआरआई सहायता केंद्र खोले जाएंगे।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/ed2cb759ee16cc6f52dcdb4645d4e2e4f6575.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबेडकर आवास योजना शुरू कर बीपीएल और एससी, बीसी परिवारों को 100-100 गज के प्लाट और निर्माण राशि दी जाएगी. ग्रुप ए और बी नौकरियों में बीसी को 27 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी, जिनमें ए वर्ग को 16 और बी वर्ग को 11 प्रतिशत स्थान मिलेगा. पदोन्नति में बीसी को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी. हर ब्लॉक स्तर पर मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत होगी और हर गांव में जेनेरिक दवाइयों की दुकान खोली जाएगी. गुरुग्राम में प्रदेश के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की विशेष बेंच बनाई जाएगी. जिला स्तर पर एनआरआई सहायता केंद्र खोले जाएंगे।
Published at : 29 Sep 2024 05:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
जम्मू और कश्मीर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion