Haryana Elections: कुमारी सैलजा के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती, बोलीं- हरियाणा में दलितों के साथ...
हरियाणा विधानसभा में ज्यादा समय नहीं बचा है. सप्ताह भर बाद हरियाणा में मतदान होने हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र लेकर जनता से वादे करने में लगी हुई है. माना जा रहा था कि कांग्रेस-भाजपा की सीधी लड़ाई होगी, लेकिन निर्दलीय और छोटे दलों के आ जाने से कांग्रेस के वोटों में विभाजन देखने को मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा चुनाव में इस बार मायावती की नेतृत्व वाली बसपा ने इनेलो के साथ गठबंधन किया है और नाराज दलित और जाट वोटों को समेटने में लगी है, जिसे देख कर लग रहा है कि कांग्रेस को कई सीटों पर नुकसान हो सकता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने एक्स पर लगातार कई पोस्ट कर डाले. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
मायावती ने लिखा कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दलितों की लगातार उपेक्षा की जारी है. इससे ये साबित होता है कि पार्टी में अब कुछ भी सही नहीं है तो आगे क्या होगा. दरअसल, मायावती का इशारा कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को लेकर था. इस मुद्दे पर बीजेपी भी लगातार हमलावर है.
मायावती ने बसपा को वोट करने की अपील करते हुए लिखा कि दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें.
अपने अगले पोस्ट में मायावती ने लिखा कि कांग्रेस हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है और अब कांग्रेस के नेता आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं.
मायावती बोलीं कि दलित समाज के लोग अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है.
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहा कांग्रेस, भाजपा व अन्य किसी भी गठबंधन आदि के मिथ्या वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखते हुए अपना कीमती वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -