Haryana Elections: हरियाणा का खेल! तीन दिन में राहुल गांधी पलट देंगे पूरा गेम, बढ़ जाएगी BJP की टेंशन, जानें कैसे
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते में कांग्रेस पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. सूत्रों की मानें तो हरियाणा में राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी की ये यात्रा तीन दिनों तक चलेगी और इस दौरान राहुल गांधी पार्टी की गारंटियों यानी बड़ी घोषणाओं का प्रचार करेंगे.
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की ये न्याय यात्रा 29 या 30 सितंबर से शुरू हो सकती है. न्याय यात्रा में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.
चुनाव प्रचार के मद्देनजर आज राहुल गांधी की दो सभाएं हैं. पहली रैली में हुड्डा–सैलजा में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश होगी. वहीं कल चंडीगढ़ में पार्टी का घोषणापत्र भी जारी होगा.
राहुल गांधी की आज होने वाली जनसभाओं की बात करें तो वह दलित वोटरों को लामबंद रखने के लिए सांसद कुमारी शैलजा को अधिक तवज्जो भी दे सकते हैं.
उम्मीद तो ये भी लगाई जा रही है कि कांग्रेस में एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए राहुल गांधी कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सुरजेवाला को एक मंच पर भी लाकर खड़ा कर सकते हैं.
राहुल गांधी पहली रैली आज दोपहर 12:30 बजे असंध में कांग्रेस से चुनाव में उतरे प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी के लिए करने वाले हैं. इस जनसभा के दौरान कुमारी शैलजा भी राहुल गांधी के साथ मौजूद होंगी और जमकर चुनाव प्रचार करेंगी. इसके बाद ढाई बजे टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार परमवीर सिंह के लिए होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -