कांग्रेस ने कर ली तैयारी, इन 13 सीटों के बदल देगी नतीजे! हरियाणा में बढ़ेंगी नायब सिंह सैनी की मुश्किलें?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की तो कांग्रेस ने मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया. कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरियों में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस ने पहले 7 विधानसभा सीटों की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया और अब भारतीय चुनाव आयोग को सौंपे नए ज्ञापन में हरियाणा की 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना प्रक्रिया में अनियमितता की बात की है.
कांग्रेस ने जिन 13 सीटों की बात की है, उनमें से 12 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है तो वहीं एक पर इंडियन नेशनल लोकदल ने सुरक्षित की.
इन 13 सीटों में से 11 पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था और एक सीट पर इनेलो और कांग्रेस के बीच. वहीं एक सीट ऐसी थी, जिस पर भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मुकाबला था.
चुनाव आयोग को दिए अपने ज्ञापन में शुक्रवार को टीम खरगे की ओर से दिए गए त्रापन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) धोखाधड़ी के आरोपों के अलावा कांग्रेस के पानीपत उम्मीदवार वरिंदर कुमार की शिकायत भी शामिल थी
चुनाव आयोग को दिए ज्ञापन के मुताबिक वरिंदर कुमार ने आरोप लगाया कि मतगणना के दौरान कई ईवीएम कंट्रोल यूनिट में 99 फीसदी बैटरी लेवल दिखा. वह बोले कि चुनाव एजेंटों को फॉर्म 17सी की प्रतियां मतगणना हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं थी, जिसमें मतदान केंद्र में डाले गए वोटों की संख्या दर्ज होती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एजेंट डेटा का मिलान नहीं कर पा रहे थे, जिससे छेड़छाड़ का संदेह हुआ.
कांग्रेस ने जिन 13 सीटों पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है, उनमें उचाना कलां, पटौदी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला और घरौंडा शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -