यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रंग खेलकर मनाया जश्न, पंजाब में दिखा आप पार्टी का अलग अंदाज, देखें PICS
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के रुझानों ने जीत-हार की तस्वीर को साफ कर दिया है. रुझानों के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता बना रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में रुझानों के सामने आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर समर्थक पार्टी की जीत पर जश्न मनाते दिखे. कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें जोश-शोर से कार्यकर्ता बीजेपी की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में अभी तक 403 में से 399 सीटों पर जो रुझान आए हैं उस हिसाब से बीजेपी 274 सीटों पर आगे चल रही है. यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों में खास जोश देखने को मिला है. इनमें बढ़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. महिलाओं के हाथ में बीजेपी का झंडा दिखा तो वहीं नाच-गाकर बीजेपी की जीत के जश्न में डूबी.
कुछ तस्वीरों में समर्थक और कार्यकर्ता सड़कों पर दिखे जिन्होंने रंग से खेलकर इस जीत के जश्न को मनाया. इनमें बढ़ी संख्या में महिलाएं भी जीत का जश्न मनाते दिखीं.
यूपी हो या उत्तराखंड, गोवा या फिर मणिपुर महिलाओं में बीजेपी की जीत को लेकर काफी खुशी देखने को मिली. गले में माला डाले, नाचते गाते, माथे पर टीका लगाकर इन्होंने जीत का जश्न मनाया.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. रुझानों में आप को 91, कांग्रेस को 17, शिरोमणि अकाली दल 6 सीटों पर आगे चल रही है. यहां की 117 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 है. आप इससे काफी आगे है और रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं तो आप आसानी से सत्ता पर काबिज हो सकती है. आप की इस जीत के हीरो भगवंत मान रहे. पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था.
पंजाब में आप पार्टी की जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से मनाया. पार्टी कार्यकर्ता हाथ में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का झंडा लेकर नाजते दिखे.
कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल थीं जो पार्टी की जीत पर नाचते दिखे. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को मिठ्ठाई भी खिलाई और पार्टी नारे लगाते हुए जश्न मनाया.
भगवंत मान संगरूर सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. इस जीत के बाद भगवंत मान अपनी मां हरपाल कौर के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. पार्टी ने उनकी जीत का जश्न मनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -