Iqra Hasan Interview: निकाह या फिर सोनाक्षी सिन्हा की तरह रजिस्टर्ड मैरिज...शादी के सवाल पर क्या बोलीं सपा MP इकरा हसन?
यूपी के कैराना संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की लोकसभा एमपी इकरा हसन चौधरी ने साफ संकेत दिए हैं कि वह कब और किस तरह से शादी रचाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह पूछे जाने पर कि वह निकाह करेंगी या रजिस्टर मैरिज करेंगी? इकरा चौधरी ने 'एचटी' से दो टूक कहा, फिलहाल मुझे काम से टाइम नहीं मिल रहा है.
इकरा चौधरी के मुताबिक, मैंने इस बारे (निकाह) में सोचा नहीं है. जब भी ऐसा कुछ होगा तो वह सबके सामने होगा. अभी कोई इरादा और तैयारी नहीं है.
राजनीतिक जिम्मेदारी की ओर इशारा करते हुए सपा सांसद बोलीं कि अभी उनके सामने जो नया रास्ता और ओहदा है वह उसकी बारीकियां सीखना चाहती हैं.
इंटरव्यू के दौरान सपा सांसद इकरा हसन चौधरी ने साफ कर दिया कि अगर मौका मिला तो दोनों तरह (निकाह और रजिस्टर्ड मैरिज) से शादी की जा सकती है.
क्या उनकी जिंदगी में इस वक्त कोई पुरुष (रिलेशनशिप आदि के संदर्भ में) है? इसपर इकरा चौधरी ने साफ किया, नहीं, मेरी लाइफ में कोई मर्द नहीं है.
कैराना से सपा की लोकसभा सांसद इकरा हसन चौधरी, दिवंगत सपा नेता मुनव्वर हसन की बेटी हैं. वह साल 2004 से 2008 तक लोकसभा सांसद रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -