J&K Elections First Phase: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले चरण में वोटिंग जारी, VIP और क्रिमिनल भी मैदान में उतरे; यहां है पूरी जानकारी
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. आज 7 जिलों के 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां कुल 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के चुनाव में 219 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें नौ महिलाएं और 92 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. वहीं इनमें 110 ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो करोड़पतियों की लिस्ट में आते हैं, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 219 उम्मीदवारों में से 36 ऐसे हैं जिन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
प्रथम चरण में 219 उम्मीदवारों में से 110 उम्मीदवार करोड़पति है. इनके पास कम से कम एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है. जानकर हैरानी होगी की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी की महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली पार्टी के 21 में से 18 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है. वहीं पहले चरण में महबूबा मुफ्ती के परिवार से उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती पहली बार चुनाव लड़ रही है.
चुनाव में तीन ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में उतरे हैं, जो सभी उम्मीदवारों में सबसे अमीर है. इनमें से पहले हैं अब्दुल गफ्फार सूफी जो पीडीपी से हैं. इनके पास 66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे हैं इम्तियाज अहमद शान यह भी पीडीपी से हैं. इनके पास 34 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे हैं अपनी पार्टी के रफी अहमद मीर जिनके पास 32 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
चुनाव लड़ रहे 36 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके ऊपर क्रिमिनल केस रजिस्टर हैं. 36 में से 25 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर किडनैपिंग और हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. चार उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं तो वहीं दो ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं. चुनावी मैदान में उतरने वाला एक उम्मीदवार ऐसा भी है, जिसके ऊपर रेप का मामला भी दर्ज है.
पहले चरण के चुनाव में 24 में से पांच ऐसी सीटें हैं जिन पर रेड अलर्ट जारी है. रेड अलर्ट उन सीटों को कहा जाता है जहां पर तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज होते हैं. यह पांच सीट हैं- कोकेरनाग, डोडा, पुलवामा, भदरवाह और दुरू.
प्रथम चरण के चुनाव में कुल 23.27 लाख मतदाता है, इनमें से 11.76 लाख पुरुष है 11.51 लाख महिलाएं हैं. वहीं पहली बार वोट देने वालों की संख्या 5.66 लाख है. वोटर लिस्ट में 60 ऐसे लोग हैं जो थर्ड जेंडर से आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -