एक्सप्लोरर
J&K Elections 2024: अल्लाह भरोसे DPAP! बदले-बदले दिखे गुलाम नबी आजाद, बोले- जिन्हें स्थिति संभालनी थी, वे...
Jammu and Kashmir Elections 2024: पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद गड़बड़ाई सेहत के चलते जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग में भी नदारद रहे थे.

जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की जिस डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) को पब्लिक के बीच बड़े सियासी विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, उसकी और उसके अध्यक्ष की हालत फिलहाल टाइट नजर आ रह है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाम नबी आजाद की तबीयत अभी भी पूरी तरह से सही नहीं हुई है, जबकि वह पार्टी के लिए 100% दम भी नहीं झोंक पाए. आइए, जानते हैं कि विस चुनाव को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा:
1/7

जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के पहले डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को फिलहाल दो मोर्चों पर मेहनत करनी पड़ रही है. पहला- स्वास्थ्य तो दूसरा- चुनाव.
2/7

शायद डबल मेहनत की वजह से वह खुद का ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. आम तौर पर मूछों क साथ फेस क्लीन रखने वाले गुलाम नबी आजाद इन दिनों बदले-बदले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हल्की दाढ़ी बढ़ा रखी है, जिसके पके हुए सफेद बाद चेहरे पर देखते बनते हैं.
3/7

यूटी में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सोमवार (16 सितंबर, 2024) को भी वह इसी अंदाज में दिखे. डोडा जाते वक्त डीपीएपी के मुखिया ने 'आज तक' को अपनी सेहत के बारे में भी ताजा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उनकी हेल्थ ठीक हो रही है.
4/7

गुलाम नबी आजाद ने बताया, "मेरी सेहत ठीक हो रही है. मैं पूरी तरह से तो दुरुस्त नहीं हुआ हूं पर पहले से बहुत फर्क है." आगे यह पूछे जाने पर कि आपने पार्टी तो बड़े जोश से लॉन्च की थी पर अब इस चुनाव में क्या हो गया? जवाब में गुलाम नबी आजाद ने बड़ी ही रोचक बात कही.
5/7

जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम ने बताया, "मेरी तबीयत ही खराब हो गई थी. यह सब अल्लाह के हाथ में है. मैं जब बीमार था, तब मेरी पार्टी के सीनियर नेताओं को स्थिति संभालनी चाहिए थी, वे ही खुद इधर-उधर विकल्प तलाशने लगे."
6/7

डीपीएपी के युवा नेताओं/उम्मीदवारों की तारीफ करते हुए गुलाम नबी आजाद आगे बोले, "मेरी पार्टी से जो 20-22 यंग लड़के खड़े हुए हैं, उन्हें मैं मुबारकबाद देता हूं...मैं उनकी कैंपेनिंग में नहीं जा पाया. बीमार होकर मैं उनके लिए संसाधन भी नहीं जुटा पाया."
7/7

गुलाम नबी आजाद ने पत्रकार से आगे कहा, "मेरी पार्टी के नए लड़े बगैर पैसों और कैंपेन के ही चुनावी मैदान में हैं और वे पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. हम 20 से 22 सीटों पर लड़ रहे हैं. देखें, जो अल्लाह के हाथ में होगा, वही होगा."
Published at : 16 Sep 2024 01:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion