JK Elections: इधर चल रही वोटिंग, उधर जम्मू कश्मीर के लोगों से क्या कहने लगे पीएम मोदी और अमित शाह
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण आज जारी है. यहां सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. इस चरण में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5060 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां एक तरफ तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के लोगों से एक्स पोस्ट कर अपील की है की सभी बढ़ चढ़कर मतदान करने में भागीदार बनें.
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट में लिखा कि जम्मू कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहां की सुरक्षा शांति वह स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके.
शाह ने आगे लिखा कि आज जम्मू कश्मीर चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट शक्ति से ऐसी सरकार बनाएं जो जम्मू कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखें और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो. जम्मू कश्मीर में पर्यटन शिक्षा रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें.
तीसरे चरण में जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. चुनाव की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है, जो की शाम छह बजे तक चलेगी. बीते दो चरणों की बात करें तो पहले चरण में 28 सितंबर को 61.38 फीसदी मतदान हुआ था तो वहीं दूसरे चरण 26 सितंबर को 57.31 फीसदी मतदान हुआ.
जम्मू कश्मीर में अगस्त 2019 में धारा 370 निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. तीन चरणों के इस चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -