जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन, संपत्ति जान नहीं होगा यकीन
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग शुरू हो गई है. कुल 23.27 लाख मतदाता आज 219 उम्मीदवारों में से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इनमें से कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिनके नाम सबसे अमीर कैंडिडेट की लिस्ट में शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभाओं पर मतदान हो रहे हैं. यहां से टोटल 219 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें 9 महिलाएं 92 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट. इनमें 36 ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
बात करते हैं उन उम्मीदवारों की जो करोड़पतियों की लिस्ट में आते हैं. वैसे तो 219 में से 110 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो जम्मू कश्मीर के जाने-माने रईस हैं, लेकिन इनमें भी काट-छांट की जाए तो तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पतियों की लिस्ट में आते हैं.
पहले चरण में करोड़पतियों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल गफ्फार सोफी का. 61 वर्षीय सोफी पेशे से राजनेता हैं और समाज सेवा करते हैं. अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ रहे सोफी के पास 66 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
दूसरे नंबर पर है पीडीपी पार्टी के ही इम्तियाज अहमद शान, जो बनिहाल विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं. इनके पास कुल 34 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा के फर्स्ट फेज में कुल 23.27 लाख वोटर उम्मीदवारों की किस्मत लिखने वाले हैं. इनमें से 11.76 लाख पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 11.51 लाख महिला मतदाता हैं. पहली बार वोट देने वालों की संख्या कुल 5.66 लाख है. थर्ड जेंडर से 60 लोग वोट दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -