एक्सप्लोरर
Lok Poll Survey: जिस J&K की सूरत बदलने का BJP करती है दावा, वहां चुनाव में नहीं खिलेगा कमल? चौंका रहे सर्वे रिजल्ट
Jammu Kashmir Lok Poll Survey: जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. वहां कुल 90 सीटें हैं. लोक पोल के ताजा सर्वे के नतीजे बीजेपी की चिंता बढ़ा सकते हैं.
![Jammu Kashmir Lok Poll Survey: जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरण में विधानसभा चुनाव होंगे. वहां कुल 90 सीटें हैं. लोक पोल के ताजा सर्वे के नतीजे बीजेपी की चिंता बढ़ा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/fc26c223886d4fb79d48fd31471d4c751725506755019947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) जम्मू और कश्मीर में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इलेक्शन में फिलहाल समय है मगर इससे पहले चुनावी सर्वे आया. आइए, जानते हैं कि यह सर्वे क्या कुछ कहता है:
1/7
![जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में वोटिंग होगी. पहले फेज में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे चरण में 40 सीटों पर एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/90b947100fc64c9cfdee39efac4b5e77ea5d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में वोटिंग होगी. पहले फेज में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे चरण में 40 सीटों पर एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
2/7
![90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू और कश्मीर में आठ अक्टूबर, 2024 को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/f8eb1ecca621333fe5605c1048a0001a29e45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू और कश्मीर में आठ अक्टूबर, 2024 को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं.
3/7
![जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद यह पहला विस चुनाव होगा, जिसमें 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था. वहां उसके बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए. पिछले चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/b3b7c4e006da3f7a8f8d42066893f6ce63785.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद यह पहला विस चुनाव होगा, जिसमें 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था. वहां उसके बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए. पिछले चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं.
4/7
![इस बीच, चुनावों से पहले 'लोक पोल' का जम्मू और कश्मीर को लेकर सर्वे आया है, जिसके जरिए पता चला है कि अगर अभी चुनाव हों तो कौन से दल को यूटी में कितनी सीटें मिलेंगी. सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/752006fe189bf863462849320a734c3300bbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बीच, चुनावों से पहले 'लोक पोल' का जम्मू और कश्मीर को लेकर सर्वे आया है, जिसके जरिए पता चला है कि अगर अभी चुनाव हों तो कौन से दल को यूटी में कितनी सीटें मिलेंगी. सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं.
5/7
![सर्वे के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, जेकेएनपीपी और सीपीआईएम) को 51 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं. जम्मू कशमीर पर किए गए लोक पोल के मेगा सर्वे में अनुमान लगाया गया कि इंडिया ब्लॉक का वोट शेयर 40% से 42% हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/2d58449c2a624793d8f9a43637fb47979e48b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्वे के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, जेकेएनपीपी और सीपीआईएम) को 51 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं. जम्मू कशमीर पर किए गए लोक पोल के मेगा सर्वे में अनुमान लगाया गया कि इंडिया ब्लॉक का वोट शेयर 40% से 42% हो सकता है.
6/7
![बीजेपी की बात करें तो इस बार उसे 23 से 26 सीटें मिल सकती हैं और उसका वोट शेयर 28% से 30% रहने की संभावना है. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को चार से आठ सीटें हासिल हो सकती हैं और उसका वोट शेयर 18% से 20% हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/58ae51379acb3e5bb36a8290508be71910afe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी की बात करें तो इस बार उसे 23 से 26 सीटें मिल सकती हैं और उसका वोट शेयर 28% से 30% रहने की संभावना है. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को चार से आठ सीटें हासिल हो सकती हैं और उसका वोट शेयर 18% से 20% हो सकता है.
7/7
![अन्य की बात करें तो उन्हें तीन से सात सीटें मिल सकती हैं और उनका वोट शेयर 10% से 13% रह सकता है. जम्मू और कश्मीर के मेगा प्रीपोल सर्वे में 90 में से हर विस क्षेत्र से 250 सैंपल लिए गए, जिनका कुल योग 22,500 होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/7661f8c2fe0733c88a6d2012d6a45c3edaec8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अन्य की बात करें तो उन्हें तीन से सात सीटें मिल सकती हैं और उनका वोट शेयर 10% से 13% रह सकता है. जम्मू और कश्मीर के मेगा प्रीपोल सर्वे में 90 में से हर विस क्षेत्र से 250 सैंपल लिए गए, जिनका कुल योग 22,500 होता है.
Published at : 05 Sep 2024 09:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion