Jammu Kashmir Election: किस पार्टी की बनेगी सरकार? बीजेपी कहां कर रही है फाइट, राजनीतिक विश्लेषकों ने बता दी पूरी बात
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में इस बार कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सरकार बनाने वाले हैं. चुनावी पोल में कांग्रेस प्लस को आगे दिखाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती है तो पूरी तरह से पोल के नतीजे बदल सकते हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर में 5 सीट पर विधायक को नॉमिनेट किया जाता है.
जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव हुए हैं और नॉमिनेटेड कैंडिडेट को जोड़ दें तो यह संख्या 95 हो जाती है. ऐसे में बहुमत के लिए 48 सीटें होना चाहिए. कश्मीर रीजन में 47 और जम्मू रीजन में 43 सीटें हैं.
जम्मू रीजन में बीजेपी मजबूत स्थिति में है, वहीं कश्मीर रीजन में कांग्रेस प्लस अच्छी स्थिति में हैं. इस बार पीडीपी का प्रदर्शन काफी कमजोर लग रहा है. पिछले चुनाव के लिहाज से इस पीडीपी काफी पीछे है.
जम्मू कश्मीर में इस बार पीडीपी 10 सीटों के अंदर सिमट सकती है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी 12 के करीब हैं. ऐसे में कम सीटें होने के बावजूद अगर निर्दलीय और पीडीपी बीजेपी के साथ आती है तो पूरी तरह से पांसा पलट सकता है.
जानकारों का कहना है कि यदि बीजेपी 30 सीटों से अधिक पर चुनाव जीतती है तो बीजेपी के लिए राह आसान हो सकती है. फिलहाल, पोल के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस प्लस ज्यादा अच्छी स्थिति में हैं. घाटी में इस बार कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. अंतिम परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -