J&K: महबूबा मुफ्ती का दल है BJP की B-टीम? चुनाव से पहले उमर अब्दुल्ला ने कर दिया ये बड़ा दावा!
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का एक चरण पूरा हो चुका है. चुनाव प्रचार के दौरान ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा और उन्हें भाजपा की B-टीम बता दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 2014 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 28 सीटें दी और चुनाव के बाद उनके सभी विधायक भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए थे.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी भारतीय जनता पार्टी की B-टीम है और अगर इन्हें फिर मौका दिया गया तो यह फिर से भाजपा के पास ही चले जाएंगे.
वैसे तो भारतीय जनता पार्टी और महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की विचारधाराएं एक दूसरे से बिल्कुल मेल नहीं खाती हैं, लेकिन कहते हैं ना राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां किसी के लिए भी दरवाजे हमेशा खुले होते हैं.
जम्मू कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव 10 साल पहले हुए थे. इन चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें जीती थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की बात करें तो पार्टी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस को मात्र 12 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस को 2 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को एक सीट पर जीत मिली थी, लेकिन ट्विस्ट यहां नहीं है.
जम्मू कश्मीर में पैंथर्स पार्टी ने 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका खाता कहीं भी नहीं खुल पाया था जबकि यहां से तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई थी.
अब बात करते हैं भाजपा की और पीडीपी की तो यहां पर साल 2014 में दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन करके सभी को चौंका कर रख दिया था. बीजेपी पीडीपी ने मिलकर जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाई थी. हालांकि, सरकार ज्यादा दिन तक चल नहीं पाई थी. यही कारण है कि आज उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी को बीजेपी की B-टीम कहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -