'नहीं वापस ला सकते आर्टिकल 370 तो क्यों लड़ा चुनाव?' जम्मू-कश्मीर के इस नेता ने उमर अब्दुल्ला की लगा दी क्लास
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली और अब गठबंधन की सरकार भी कुछ दिनों में बन जाएगी, लेकिन इंजीनियर राशिद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर भड़क गए हैं. उन्होंने तो ये तक कह दिया कि उमर अब्दुल्ला को चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, इंजीनियर राशिद ने ये कहा है कि उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनने से पहले ही हथियार डाल दिया है. उन्होंने कह दिया है कि 370 वह वापस नहीं ला सकते. अगर वह 370 वापस नहीं ला सकते तो फिर उन्होंने इलेक्शन लड़ा ही क्यों?
इंजीनियर राशिद ने कहा कि उमर अब्दुल्ला को तो इसके लिए जद्दोजहद करनी ही नहीं चाहिए थी. उनमें लड़ने की क्षमता नहीं है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूरी में वोट दिया क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था. लोगों को पता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनका भला नहीं करने वाली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को सिर्फ झूठ बोलने और फेक नैरेटिव के चलते वोट मिला.
इंजीनियर राशिद ने कहा कि सरकार की प्रायोरिटी 370 और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की होनी चाहिए. “मैं उमर अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि जिस दिन विधानसभा बैठेगी क्या 370 और 35(ए) वापस लाने के लिए रेजोल्यूशन लाएंगे?”
महबूबा मुफ्ती के साथ सिंपैथी है, लेकिन मैडम और उनके वालिद साहब को घाटी में बीजेपी को लाने का श्रेय जाता है और उनको इसी की सजा मिली.
उन्होंने ये साफ किया कि उमर अब्दुल्ला से सियासी लड़ाई एक जगह है, लेकिन LG अगर बिना वजह पंगे लेंगे तो हम उमर के साथ खड़े होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -