Jharkhand Elections 2024: झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? CEC का प्लान तैयार, जानें डिटेल्स
झारखंड चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी की ताजा जानकारी सामने आई है, जहां केंद्रीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर दो दिवसीय झारखंड दौरा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने तमाम राजनीतिक दलों और चुनाव संपन्न करवाने में योगदान देने वाली अलग-अलग एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव को कैसे बेहतर ढंग से संपन्न करवाया जा सकता है इस पर चर्चा की.
चुनाव आयोग से अधिकतर राजनीतिक दलों ने मांग रखी कि चुनावों की तारीखों का ऐलान दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ, ऐसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किया जाए. वहीं अधिकतर राजनीतिक दल चाहते हैं कि झारखंड का चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जाए. जो संवेदनशील बूथ है वहां पर झारखंड पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाएगा.
चुनाव आयोग इस बात पर भी गौर कर रहा है कि मतदाताओं को वोटिंग के दौरान होने वाली दिक्कत को कैसे कम किया जाए. खास तौर पर इलेक्टरल रोल में, जहां एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग जगह पर नाम होते हैं.
मतदान में इस्तेमाल होने वाली EVM और रिजर्व EVM की जानकारी को लेकर किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति ना बने इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है.
फिलहाल मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कुल 2 करोड़ 59 लाख मतदाता है. इनमें से एक करोड़ 31 लाख पुरुष और एक करोड़ 28 लाख महिला मतदाता है. आगामी विधानसभा चुनाव में 29,562 पोलिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की गई है. जो की 20,276 अलग-अलग जगह पर बनाए जाएंगे.
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव जिसमें 44 सामान्य, 7 अनुसूचित जाति है और 28 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -