Jharkhand: झारखंड में हेमंत सोरेन की CM वापसी के बाद चंपई सोरेन का क्या होगा?
सूबे में चार दिनों में पूरी सियासी स्थितियां नाटकीय ढंग से बदलीं. हेमंत सोरेन ने पांच महीने से पूरी ईमानदारी से सीएम का दायित्व संभाल रहे जेएमएम के सीनियर नेता चंपई सोरेन से एक झटके में तख्त वापस ले लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि खुद चंपई सोरेन को समझने का वक्त नहीं मिला कि उन्हें इस तरह कुर्सी से बेदखल कर दिया जाएगा. ऐसा बताया गया कि सीएम की गद्दी छिनने के बाद चंपई सोरेन नाराज हो गए थे.
चूंकि, सियासी हालात ऐसे रहे कि चंपई सोरेन नाखुशी जाहिर न कर सके. उनकी मायूसी इसी से समझी जा सकती थी कि वह हेमंत सोरेन की बुलाई बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेएमएम नेता के घर पर बैक डोर से पहुंचे.
बैठक में हेमंत सोरेन को नया नेता चुने जाने का फैसला हुआ तो वे थोड़ी देर में ही वहां से निकल गए, जबकि गठबंधन के तमाम विधायकों और नेताओं की औपचारिक-अनौपचारिक बैठक काफी देर तक जारी रही थी.
अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है पर सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी उनके आगे के कदमों पर नजर रखे है
वैसे, यह साफ नहीं हो पाया है कि चंपई सोरेन मंत्री पद लेने के लिए राजी होंगे या नहीं. इस बीच, जेएमएम को खफा चंपई से अलर्ट रहना होगा क्योंकि उन्हें कोल्हान क्षेत्र में काफी समर्थन प्राप्त है. वहां 14 विस सीटें हैं.
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार का विश्वास मत परीक्षण आठ जुलाई, 2024 को विधानसभा के पटल पर होगा. सीएम के नेतृत्व वाली एक सदस्यीय कैबिनेट ने इसके लिए विशेष सत्र की स्वीकृति दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -