Photos: यूपी चुनाव से ठीक पहले BJP-SP ने कांग्रेस में लगाई बड़ी सेंध, इन नेताओं ने छोड़ा प्रियंका गांधी का साथ
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस में ऐसी सेंध मारी की है कि बड़े-बड़े नेता पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का साथ छोड़कर जा चुके हैं. आज हम कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को गुड बॉय बोल दिया और बीजेपी-अखिलेश के साथ हो लिए. देखिए लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे ताजा और बड़ा नाम आरपीएन सिंह का है. आरपीएन सिंह का नाम यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में था. मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके आरपीएन सिंह गांधी परिवार के बेहद खास माने जाते थे. लेकिन अब बीजेपी के हो गए.
बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले ब्राह्मण बिरादरी को साधने की कोशिश की और पिछले साल जून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल कर लिया. प्रसाद कांग्रेस के उन नेताओं में से थे, जिनकी छवि साफ रही है और वह विवादों से भी दूर रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित टिप्पणी करके चर्चा में आए इमरान मसूद ने अखिलेश की समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. मसूद पश्चिमी यूपी में कांग्रेस के बड़े मुस्लिम चेहरे थे.
रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ने इन्हें रायबरेली सदर से उम्मीदवार बनाया है.
चुनावों से ठीक पहले पूर्व सांसद राजाराम पाल ने भी कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली.
उन्नाव से सांसद रहीं कांग्रेस नेता अनु टंडन ने सपा का दामन थाम लिया है. अनु टंडन ने कांग्रेस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजेश पति त्रिपाठी के बेटे ललितेश पति त्रिपाठी अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने अपनी पत्नी सुप्रिया ऐरन के साथ कांग्रेस छोड़ दी. अब समाजवादी पार्टी के साथ हैं.
पूर्व विधायक और हरेंद्र मलिक के बेटे पंकज मलिक अब साइकिल की सवारी कर रहे हैं. इन्होंने भी कांग्रेस का हाथ छिटक दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -