Kangana Ranaut: बचपन से बड़ी विद्रोही हैं कंगना रनौत! पिता के चांटा मारने की कोशिश पर दिया था जवाब- मैं भी पलटकर...
कंगना रनौत भले ही बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री रही हों मगर उनका शुरुआती जीवन संघर्ष भरा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, कंगना रनौत बचपन से ही जिद्दी स्वभाव की हैं और गलत बात का विद्रोह करना भी उन्हें आता है.
'क्वीन' फेम एक्ट्रेस बोलीं, मैं शुरुआत से जिद्दी और विद्रोही हूं. पिता मेडिकल कराना चाहते थे पर मना कर दिया.
मेडिकल की पढ़ाई से न करने पर पापा कंगना रनौत को चांटा मारने वाले थे तब उन्होंने पिता को ही चेता दिया था.
कंगना रनौत ने पापा से कहा था कि अगर उन्होंने तमाचा मारा तो पलटकर वह भी थप्पड़ मारेंगी.
जिद और विद्रोह वाले स्वभाव के चलते मां 16 बरस की कंगना रनौत की तब शादी कराना चाहती थीं पर ऐसा न हुआ.
कंगना रनौत ने 16 बरस की उम्र में शादी से साफ इन्कार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें सपना पूरा करना है.
बॉलीवुड पहुंचीं कंगना रनौत पढ़ने में अच्छी थीं पर फिल्मी करियर के लिए उन्होंने 12वीं के बाद की पढ़ाई छोड़ दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -