Karnataka Election Result 2023 VIP Candidates: CM बसवराज बोम्मई समेत इन नेताओं की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं VIP सीट
कर्नाटक की शिग्गांव सीट से बीजेपी के तरफ से मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई चुनावी मैदान में उतरे हैं. वो यहां से तीन बार से जीते रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक की वरुणा विधानसभा सीट से राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया चुनावी मैदान में हैं. इस सीट को कर्नाटक की दूसरी सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.
कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र तीसरी सबसे हॉट सीट है. इस सीट से कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट से शिवकुमार तीन बार से जीत रहे हैं.
कर्नाटक की चन्नपट्टन विधानसभा सीट से जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार चुनाव में उतरे हैं.
कर्नाटक के दिग्गज लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार चुनाव से पहले बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस की हाथ थामा था. वो इस बार हुबली धारवाड़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में खड़े हुए है.
लक्ष्मण सावदी कांग्रेस के टिकट पर अथणी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे है. ये भी बीजेपी का हाथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. ये राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
विशेश्वर हेगड़े एक वरिष्ठ बीजेपी नेता है. वो सिरसी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से भीमन्ना नाईक को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
प्रियांक खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं. ये कर्नाटक की चित्तरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -