Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, पद्म श्री से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से की मुलाकात
यहां उन्होंने पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा से सिर झुकाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्हें इन बुजर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद भी दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान बच्चों से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
कर्नाटक में बीजेपी के चुनाव अभियान को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में चुनावी राज्य में बड़े पैमाने पर रोड शो और जनसभाएं की हैं.
वहीं, हलक्की वोक्कालिगा जनजातियों की कोकिला कहे जाने वाले सुकरी बोम्मागौड़ा ने साल 2017 में लोक गायन के लिए देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म श्री जीता था. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कलबुर्गी में मेगा रोड शो किया.
दक्षिण में कर्नाटक इकलौता राज्य ऐसा है जहां पर बीजेपी सत्ता में है, ऐसे में इस राज्य को वो अपने हाथों से निकलने नहीं देना चाहती. चुनाव जीतने के लिए पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतार दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य में लगातार दौरा कर रहे हैं और 10 मई के चुनाव से पहले राज्य में बड़े पैमाने पर रैलियां कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -