बीजेपी के इस मंत्री की हुई हार तो इस नेता पर निकाला गुस्सा, कहा- वीडियो वायरल हुआ और विपक्ष...
लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता कौशल किशोर ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने बता दिया है कि यूपी में हार की वजह क्या है. भाजपा की हार और खुद की भी लोकसभा सीट से हार के बाद कौशल किशोर ने कहा है कि इसकी चर्चा हुई है और इसको लेकर जल्द ही रिपोर्ट सबमिट की जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकौशल किशोर ने कहा कि विपक्ष ने बड़ी तेजी से यह फैलाया की भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी. संविधान खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे ही एक सांसद ने कुछ गलत कह दिया था, जिसका वीडियो विपक्ष हर जगह दिखाता रहा और यही कारण है कि विपक्षियों को सफलता मिल गई.
कौशल किशोर ने कहा कि निश्चित तौर से हमारी कमी रही है, जिसे हम दूर करने का काम कर रहे हैं. जैसे की समाजवादी पार्टी ने पीडीए बनाया, उसमें सिर्फ पिछड़ों और दलितों की ही बात है, अगड़ों की तो बात ही नहीं की. हम दलित पिछड़ा और अगड़ों की बात करते हैं, जिसमें सभी वर्गों को जोड़कर विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाएं.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से यह भी सही है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी कर्मचारी ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी की छवि और योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करना चाहते हैं. इस बात को लेकर भी शिकायतें हुई है और इस पर हम चर्चा कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -