Keshav Maurya Letter Viral: विवादों के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के विभाग से क्यों मांगे ये आंकड़े? जानें क्या है पूरा माजरा
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं और सीएम योगी के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं इसको लेकर कई तरह के कयास सियासी गलियारों में लगाए जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में हुई भाजपा की यूपी कार्यसमिति की बैठक में, जो कुछ दिखा उसका सार कमोबेश यही है कि पार्टी में सब ठीक तो नहीं चल रहा है. इस बीच केशव प्रसाद मौर्य भी चर्चा में हैं. अब केशव प्रसाद मौर्य के लेटर हेड की एक चिट्ठी काफी वायरल हो रही है. चलिए बताते हैं कि क्या है उसमें.
दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कार्मिक विभाग के अधिकारियों से आउटसोर्सिंग या संविदा पर कार्यरत कुल अधिकारियों और कर्मचारियों को मिले आरक्षण का ब्योरा मांगा गया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने पत्र में लिखा कि उनके द्वारा इस मुद्दे को 11 अगस्त, 2023 को विधान परिषद में उठाया गया था और जानकारी मांगी थी. उन्होंने जानकारी न मिल पाने के कारण फिर से 16 अगस्त, 2023 को लिखा था, लेकिन जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्रशासन के आदेश के मुताबिक जानकारी एकत्र करें.
एक तरफ जहां यूपी में सरकार और संगठन के बीच अंदरूनी खींचतान की खबरें चल रही है तो वहीं उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य का यह लेटर चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, इस चिट्ठी वाले मुद्दे पर मौर्य का क्या रिएक्शन सामने आता है ये दिलचस्प होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -