एक्सप्लोरर
जानिए पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार AAP नेता भगवंत मान कितनी संपत्ति के हैं मालिक

भगवंत मान
1/7

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवंत मान ने अपनी 1.97 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है. इसमें उनकी 27 लाख रुपये मूल्य की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी और 1.49 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है.
2/7

आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार 48 वर्षीय भगवंत मान धूरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का ब्योरा दिया.
3/7

वह शनिवार को धूरी के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी मां के साथ नामंकन करने पहुंचे थे. पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होना है.
4/7

मान ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी कुल कमाई 18.34 लाख रही. मान के पास संगरूर में 1.12 करोड. रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि है, जबकि पटियाला में 37 लाख रुपये मूल्य की व्यावसायिक संपत्ति है.
5/7

हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई आवासीय संपत्ति नहीं है. मान के पास साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य के 95 ग्राम आभूषण, 20 हजार रुपये मूल्य की बंदूक है. मान ने बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा वर्ष 1992 में शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज से पास की.
6/7

साल 2015 में भगवंत मान की शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी हालांकि फिलहाल दोनों अलग हो गए है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के दो बच्चे हैं. गवंत मान ने बताया था कि वह राजनीति के चक्कर में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते थे
7/7

मान राजनीति में एक कद्दावर चेहरा हैं लोकिन राजनीति में आने से पहले वे फेमस कॉमेडियन भी रह चुके हैं. मान तमाम कॉमेडी शोज में भी अपने चुटकुलों से करोड़ों दिलों पर राज किया.
Published at : 30 Jan 2022 12:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion