Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NDA या INDIA? सर्वे में तस्वीर साफ, एक क्लिक में देखें किसको कितनी सीटें
इंडिया टीवी सीएनएक्स ने 2024 के महासंग्राम में जनता का मूड जानने के लिए इंडिया गठबंधन बनने के बाद ये सर्वे किया है, जिसके आंकड़े पिछले हफ्ते जारी किए गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन तीसरी बार फिर से सरकार बना सकती है. INDIA गठबंधन का बहुमत से काफी पीछे रहने का अनुमान है.
सर्वे में एनडीए लगातार तीसरी बार भी 300 सीट को पार कर सकता है. ताजा सर्वे में एनडीए को 318 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अकेले बीजेपी को 290 सीट मिलने का अनुमान है.
वहीं, कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया को कुल 543 लोकसभा सीटों में 175 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. 2019 चुनाव में कांग्रेस के यूपीए अलायंस को 91 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को अकेले 52 सीट मिली थी.
सर्वे के अनुसार, 2024 लोकसभा चुनाव में अन्य के खाते में 50 सीट रहने का अनुमान है. इसमें वो सभी पार्टी शामिल है जो अभी तक किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. 2019 चुनाव में अन्य को 92 सीटें मिली थी.
अन्य में ओडिशा का सत्तारूढ़ दल बीजेडी को 13 सीट मिलने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसी पार्टी क्लीन स्वीप कर सकती है, पार्टी को सभी 25 सीटें मिलने का अनुमान है. तेलंगना की सत्तारुढ़ पार्टी बीआरएस को 9 सीट मिल सकती है.
सर्वे के मुताबिक, अगर वोट शेयर की बात करें तो इंडिया गठबंधन को 24.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को अकेले 42.5 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. जबकि अन्य पार्टियों को विपक्षी गठबंधन से ज्यादा करीब 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
वहीं, कुछ चुनिंदा पार्टियों में ममता बनर्जी की टीएमसी को 29 सीट मिलने का अनुमान है. दिल्ली की सत्तारुढ़ दल केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 10 सीट मिल सकती है. बिहार की आजेडी को 7 सीटें, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 7 सीट मिलने का अनुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -